बिलासपुर.नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल का बंगला घेरने जा रहे कांग्रेसियो को रोक पाने में फिसड्डी साबित हुए एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर और उनके मातहतों ने मंत्री की नाराजगी से बचने पहले कांग्रेसियो को पीटा और जब फिर भी स्थिती नही संभली तो कवरेज कर रहे पत्रकारो से हुज्जतबाजी कर अपनी नाकामी का सारा गुस्सा मीडिया पर उतार दिया वही एएसपी के रवैये से नाराज प्रेस क्लब ने एएसपी द्वारा की गई बदसलूकी की शिकायत आईजी से की है।
न्यायाधानी में लॉ एंड आर्डर की स्थिति संभाल पाने में नाकामयाब पुलिस अब मीडिया पर अपना सारा गुस्सा उतार रही है।मंगलवार की शाम सिविल लाइन स्थित मंत्री अमर अग्रवाल का बंगला घेरने पहुचे कांग्रेसियो ने पुलिस को खूब छकाया जिससे नाराज एएसपी नीरज चंद्राकर और पुलिस बल ने मंत्री की नाराजगी का दंश झेलने से बचने के लिए मौका पाते ही कांग्रेसियो पर डंडे बरसाये इधर इसे अपने कैमरे में कैद कर मीडिया कर्मियों ने जब एएसपी चंद्राकर से बाइट किया तो वह पत्रकारो के सवालों से झल्ला उठे और अभद्रता करने लगे इस बात का कुछ पत्रकारों ने विरोध किया तो एएसपी थोडा ठंडे पड़ गए।वही इस बात से नाराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और कोषाध्यक्ष रमन दुबे की टीम ने पत्रकारों के साथ एएसपी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की और एएसपी की शिकायत लेकर आईजी प्रदीप गुप्ता के पास पहुच गए पत्रकारों ने आईजी से कहा है कि ऐसे ओछी मानसिकता वाले एएसपी के खिलाफ करवाई कर उन्हें जल्द हटाया जाए नही तो प्रेस क्लब उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
पूरे मामले की होगी तहकीकात..आईजी
पत्रकारों ने आईजी को बताया कि एएसपी भीड़ में पत्रकारों को कांग्रेसी बता रहे थे मंत्री के बंगले की सुरक्षा ना कर पाने में असमर्थ एएसपी ने पत्रकारों को धमकी देकर जो छापना के छाप दो तक कह डाला वही पत्रकारो ने आईजी से सवाल किया कि क्या पुलिस भाजपाई हो गई है या नीरज चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नही इधर आईजी ने पत्रकारों को आक्रोश भाप लिया और पूरे मामले की अच्छी तरह से तहकीकात कर कारवाई का आश्वासन दिया है।
कोतवाली टीआई की शिकायत..
इधर सोमवार की रात कोतवाली थाने की टीआई अंजू चेलक द्वारा पत्रकार उमेश सिंह ठाकुर से की गई बदसलूकी और उनका मोबाईल तोड़ कर बिना वजह डंडे से की गई पिटाई का सारा घटनाक्रम प्रेस क्लब ने आईजी के समक्ष रखा और टीआई को हटाने की मांग की है आईजी ने इस मामले में कहा कि पुलिस को हर मामले में पेशंश बना कर रखना चाहिए जानकारी लेकर इस मामले में आगे की करवाई की जाएगी।