बिलासपुर.अपनी पहुंच के दम पर लंबे समय से थानों ,क्राइम ब्रांच,एसपी आफिस और विभाग के अन्य जगहों पर पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर आईजी की नजर पड़ी है. दो साल से एक ही जगह पदस्थ होकर सेवा करने वालो को जल्द ही फेरबदल का सामना करना पड़ेगा. इसके लिये आईजी ने रेंज के सभी एसपी को पत्र भेजकर ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने का फरमान जारी किया है. वहीं आईजी के इस आदेश की खबर लगते ही विभाग मे हड़कंप मच हुआ है.
अपने काम और तेवर के लिये मशहूर आईजी दिपांशु काबरा ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जिससे विभाग के कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की हवा गोल हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार आईजी ने रेंज के सभी पांचों पुलिस कप्तानों को पत्र जारी कर दो साल या उससे अधिक समय से एक ही थाने व विभाग के अन्य जगहों पर पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने कहा है.आदेश के मुताबिक विभाग के सभी विभिन्न स्थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हैं. जिसकी मुख्य वजह ऐसे लोगों की लगातार शिकायतें मिलना है.वहीं अब ऐसे भी आईजी के टारगेट में हैं जो पहले भी उसी जगह पोस्टिंग पर रह चुके हैं. इधर रेंज के क्राइम ब्रांच की तैनाती पर भी आईजी ने नजरें घुमाई हैं. इसके बाद भी अगर किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की दो साल से अधिक समय के बाद भी वर्तमान जगह मे पोस्टिंग को जरूरी बताया जाएगा तो उसका वहां रहने का आवश्यक कारण बताना होगा.आईजी के इस फरमान के बाद रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई है.इस फेरबदल की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है.