बिलासपुर.राज्य सरकार ने देर रात प्रदेश के पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया जिसमें कई आईपीएस अफसर इधर से उधर हुए इस फेरबदल में बिलासपुर के एसपी शेख आरिफ हुसैन को नक्सल ऑपरेशन रायपुर अटैच किया गया है तो वही 2010 बैच के युवा आईपीएस अफसर अभिषेक मीणा को जिले की कमान सौंपी है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही थोक में तबादलों का दौर शुरू हो गया है।भूपेश बघेल के मंत्री मंडल गठन के बाद देर रात सरकार ने पुलिस विभाग के सर्जरी कर 16 आईपीएस और राज्य पुलिस के अफसर को इधर उधर किया है।बिलासपुर के एसपी शेक आरिफ हुसैन को पुलिस मुख्यालय में बिठा दिया गया है तो वही सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा को राज्य के दूसरे बड़े शहर बिलासपुर की कमान सौंपी गई है।’Omg news network’ से बातचीत में जिले के नए एसपी श्री मीणा ने बताया कि सरकार जहा का दायित्व सौपेगी वहा काम किया जाएगा ज्वाइनिग की सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ तय नही है बिलासपुर एसपी शेख आरिफ हुसैन छुट्टी पर है उनके आने के बाद ही चार्ज लूंगा अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में श्री मीणा अपना चार्ज लेंगे।मालूम हो कि इससे पूर्व श्री मीणा वर्ष 2012-13 में अपना प्रोवेशनरी का कार्यकाल बिलासपुर में काट चुके है।