बिलासपुर आजाद हिंद एक्सप्रेस में विस्फोटक से भरे बैग मिलने के दो दिन बाद भी रेलवे पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में नाकाम है ।
इस मामले में आरोपियों को पकड़ना तो दूर रेलवे पुलिस यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि इसके पीछे किसी की नियत क्या थी । पुलिस के लिए यह जांच का बिंदु है कि कहीं ट्रेन उड़ाने या फिर किसी अन्य साजिश के तहत विस्फोटक को ट्रेन में तो नहीं रखा गया था ।
गौरतलब है कि हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में बीते गुरुवार को निर्धारित समय पर जब ट्रेन ओडीशा के ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के जनरल कोच में एक संदिग्ध बैग मिला । पूछताछ के दौरान यात्रियों ने इस बैग को अपना ना होना बताया । रेलवे पुलिस द्वारा बैग के निरीक्षण में विस्फोटक पाया गया जिससे अफरा तफरी मच गई. तमाम यात्री ट्रेन छोड़ बाहर निकल गए ।
फिर आरपीएफ द्वारा बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया । बैग में 50 किलो से अधिक का बारूद पाया गया।
इस मामले में खास बात यह है कि ओडिशा का ब्रजराजनगर,सुंदरगढ़,राउरकेला इलाके नक्सल प्रभावित हैं ।