Asp को उठा चेस्ट पेन अपोलो में ईलाज के बाद हुए डिस्चार्ज..

बिलासपुर.काम काज के नए तौर तरीके और पुलिसिंग में बदलाव को लेकर एसपी द्वारा ली गई समीक्षा बैठक के बाद काम के बढ़ते बोझ से परेशान एएसपी की तबियत खराब हो गई और उन्हें देर रात अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया वही दो दिन तक स्वास्थ लाभ लेने के बाद एएसपी डिस्चार्ज होकर बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रवाना हो गए हैं।

नई सरकार आने के बाद काम काज में आए बदलाव और नव पदस्थ एसपी अभिषेक मीणा पुलिसिंग टाइट करने को लेकर लगातार मातहतों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं।गुम इंसान,जुआ सट्टा पर रोक और पेंडिंग अपराधों के निकाल को लेकर सोमवार को एसपी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें गौरेला पेंड्रा के एएसपी भारतेंदु द्विवेदी भी शामिल हुए थे।एसपी ने श्री द्विवेदी को पुराने ढ़र्रे के काम काज में नया पन लाने और बेहतर पुलिसिंग को लेकर चर्चा की देर शाम तक चली मीटिंग के बाद रात करीब 9 बजे एएसपी को चक्कर आने लगा और तबियत बिगड़ने लगी चेस्ट पेन होने के कारण उन्हें देर रात अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर भांजा ने उनका उपचार किया आईसीयू में उपचार के बाद एएसपी की स्थिति जरा समान्य हुई और उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था मगर मंगलवार की तड़के फिर से उन्हें दर्द हुआ बीपी लो हो जाने के कारण श्री द्विवेदी को पुनः आईसीयू ने दाखिल किया गया अपोलो अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर की लगातार देखरेख के बाद एएसपी के स्वास्थ में सुधार आया और बीते बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!