एमपी में भारी बारिश, शहरों में तेजी से फैल रहा डेंगू,,

मध्य प्रदेश, (omgnews.co.in) में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तेजी से डेंगू फैल रहा है. भोपाल के अस्पतालों में डेंगू के 8 संदिग्ध मरीज मिले हैं. संदिग्ध मरीजों का रैपिड कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आया है.

भोपाल शहर के जेपी अस्पताल स्थित डेंगू कंट्रोल रूम के अफसरों ने मामले को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं. आठों संदिग्ध मरीजों की कॉलोनियों में लार्वा और फीवर सर्वे कराने के लिए टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि बीमारी के संक्रमण को आसपास अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके. इसी वर्ष डेंगू के अब तक 7 पॉजिटिव मरीज़ मिल चुके हैं.

  • गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. इससे तापमान में गिरावट आई है. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई. जिससे जनजीवन भी प्रभावित रहा.

You May Also Like

error: Content is protected !!