बिलासपुर. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के लाकर में रखी महंगी ज्वेलरी की जांच एसीबी ने की लेकिन इस मामले में बैंक प्रबंधन और एसीबी के अधिकारी बयान देने से बच रहे है।
सीपत खम्हरिया में पदस्थ इंजीनियर राम मनोहर दुबे की पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत एसीबी को मिली थी।इसके बाद बुधवार की सुबह एसीबी की टीम ने उसके गोंड़पारा स्थित एसबीआई बैंक में दबिश दी और लॉकरों को चेक किया।एसीबी की टीम को इंजीनियर के लॉकर सोने,चांदी के महंगी ज्वेलरी मिली है। फिलहाल एसीबी की टीम ने इंजीनियर के पास मिली ज्वेलरी और रकम का खुलासा किया है।