मिश्रा बने जेल सुपरिटेंडेंट, कैदियों को सिखाएंगे जेल के तीन मुख्य नियम..

बिलासपुर सेंट्रल जेल के नए सुपरिटेंडेंट एसके मिश्रा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया उन्होंने अपने मातहतों के साथ जेल की चाक-चौबंद व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए बिलासपुर केंद्रीय जेल की चारदीवारिओं से चिर परिचित श्री मिश्रा मीडिया मुखातिब हुए और कहा कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी है इन्हें कम करने शासन स्तर का प्रयास किया जाएगा वहीं जेल के तीन प्रमुख नियम को कैदियों को सिखाया जाएगा।

हाल ही में रायगढ़ जिला जेल से स्थानांतरित होकर केंद्रीय जेल में पदस्थ हुए नए जेल सुपरिटेंडेंट एसके मिश्रा ने गुरुवार की दोपहर चार्ज लिया पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जेल के तीन प्रमुख नियम अनुशासन,व्यवहार कुशल और बंदी साथियों को प्रताड़ित ना करने की सीख कैदियों को दी जाएगी अपने पुराने अंदाज में श्री मिश्रा ने कहा कि कुछ तुम सुधरों कुछ हम बदले की तर्ज पर जेल में सुधार और कायाकल्प के नए काम करूंगा।उन्होंने कहा कि आज भी जेल में क्षमता से अधिक कैदी है जिन्हें कम करने शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा।वही जेल में भजन मंडली, योगा क्लास समेत अन्य ऐसे कार्यो की शुरुआत की जाएगी जिससे कैदियों का ध्यान अपराध की तरफ से कम होकर सुधार की ओर अग्रसर हो।

नवनिर्मित आदर्श जेल की जमीन का करेंगे निरीक्षण..

जेल सुपरिटेंडेंट श्री मिश्रा से सरकार द्वारा हाल ही में ग्राम बैमा नगोई में 100 करोड़ की लागत से 55 एकड़ में बनने वाली नवनिर्मित आदर्श जेल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में फिलहाल जानकारी नही है अगर ऐसा गई तो कलेक्टर से चर्चा कर आगे की कारवाई की जाएगी जल्द ही मैं मौके पर जाकर निरीक्षण करुंगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!