बिलासपुर. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कन्हैया के जन्म को लेकर शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरो में जश्न की जोरदार तैयारियां की गई है।कान्हा के जन्म उत्सव के लिए खाटू श्याम मंदिर में भी कुछ अलग से आयोजन की रूपरेखा बनी है मधुर भजनों के साथ 56 भोग का महाप्रसाद का भोग बिलासपुर नरेश को लगाया जाएगा वही मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
बिलासपुर नरेश (बाबा श्याम) मंदिर घोंघा बाबा परिसर में जन्माष्टमी की जोरदार तैयारी की गई है कन्हैया के जन्म उत्सव को लेकर सोमवार की सुबह से मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रूप रेखा बना ली है।हर साल की तरह इस वर्ष भी बाबा श्याम को रिझाने देश के प्रसिद्ध गायकों को बुलाया गया है जो बाबा के मधुर भजनों से देर रात तक समा बांधेंगे।वही भक्तो के बैठने और महाप्रसाद वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।सुबह से ही मंदिर में बाबा की एक झलक पाने भक्तो का रेला लगा हुआ है।रंग बिरंगे फूलों की मालाओ से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है।इधर खाटू श्याम मंदिर परिसर को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है।मंदिर कमेटी के मेम्बर कमल सोनी ने बताया कि शाम 8 बजे से भजन शुरू हो जाएगा जो लगातार जारी रहेगा वही रात के 12 बजते ही हैप्पी बर्थडे टू यू बाबा श्याम सांग के साथ लिए विशेष रूप से बनवाया गया केक काटा जाएगा।