कबाड़ियों ने इसलिए मोहल्लों में लोहा-टीना खरीदना किया बंद..

बिलासपुर. कबाड़ियों ने गली मोहल्लों मे लोहा-टीना खरीदना बंद कर दिया है।शहर मे बाइक चोरियों को रोकने पुलिस कप्तान आरिफ शेख ने सभी थाना प्रभारियों को कबाड़ियों पर नकेल कसने कहा है। इस पर थाना प्रभारियों ने अपने थाना क्षेत्र के कबाड़ियों को लोहा-टिना का धंधा बंद कराकर कबाड़ दुकानों के गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस के अनुसार कबाड़ी चोरी की बाइक या अन्य तरह का लोहा-टिना खरीदकर उसके पूर्जे कटिंग कर बेचने से चोरियां बढ़ रही हैं. पुलिस की सख्ती या मंथली रेट बढ़ने से कबाड़ियों का धंधा मंदा पड़ गया. गोदामो में सील चस्पा होने से तंग आकर उन्होंने लोहा टीना खरीदना ही बंद कर दिया और सिर्फ रद्दी और पेपर ही खरीद रहे है।

सख्ती की आड़ में चांदी..

गोदाम सील होने के बाद वर्षों पुराने खपरगंज,तालापारा और जरहाभाठा में बसे कबाड़ियों का धंधा मंदा पड़ गया है। ग्राहक नहीं आने से कबाड़ चाल सुनसान-वीरान हो गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ कबाड़ियों ने omgnews.co.in को बताया कि एसपी के निर्देश की आड़ मे थानेदार अपनी जेब भर रहे हैं. थाने में सिपाही भेजकर उन्हें बुलवाते है और प्रतिबंधात्मक करवाई का डर दिखाया जा रहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!