बिलासपुर. जनता जोगी कांग्रेस जे और बसपा पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में खेल मैदान को सजाने और बसपा व जकांछ सुप्रीमो समेत दोनो पार्टियों के आला नेताओं के बैठने के लिए बनने वाले मंच का सारा साजो सामान लखनऊ से आएगा।वही सम्मेलन में भीड़ जुटाने की तैयारी जोरों पर चल रही है।
13 अक्टूबर को सरकंडा थाने के सामने बने खेल मैदान में जकांछ और बसपा पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मलेन प्रस्तावित है जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल होगी।बताया जा रहा है कि मैदान के चारो तरफ लगने वाला टेंट और दोनों पार्टियों के कुछ प्रमुख नेताओं के बैठने के लिए बनने वाले मंच को तैयार करने लखनऊ से विशेष तौर पर कारीगर आएंगे जो अपने साथ सारे साजो सामान से लैस होंगे।दोपहर से शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मायावती और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व जकांछ पार्टी प्रमुख अजीत जोगी कार्यकर्ताओ से सीधे बातचीत कर उन्हें रिचार्ज करेंगे।दोनो ही पार्टीयो के गठबंधन के बाद एक पहला बड़ा सम्मेलन होगा जिसमे भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दोनो ही पार्टियों के नेताओं को सौप दी गई है जो अपने अपने स्तर पर लगे हुए हैं।
कायर्क्रम स्थल को लेकर असमंजस..
वैसे कार्यकर्ता सम्मेलन खेल मैदान में पहले से होना प्रस्तावित है मगर भीड़ के मद्देनजर जोगी कांग्रेस जरा सोच में दिख रही है।दोनों पार्टी प्रमुखों ने डेढ़ से दो लाख की भीड़ जुटाने का जिम्मा स्थानीय नेताओं को सौपा है अगर टारगेट के अनुरूप भीड़ आ गई तो ऐसा माना जा रहा है कि खेल मैदान छोटा पड़ जाएगा वही गाड़ियों की पार्किंग साइंस कॉलेज मैदान में बनाया गया है हो सकता है कार्यक्रम के अंतिम समय में उल्टा ना हो जाए और पार्किंग खेल मैदान तो सम्मेलन साइंस कॉलेज मैदान में किया जाए फिलहाल खेल मैदान की परमिशन लेने जकांछ पार्टी लगी हुई है।