बिलासपुर.सेंट्रल सिंधी समाज का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ।जिसमे किशोर गेमनानी को निर्विरोध समाज का अध्यक्ष चुना गया।वही उन्होंने इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों को निर्वचित कर नई टीम और विशिष्ट सलाहकार मंडल का गठन किया।
रविवार को झूलेलाल मंगलम में सेंट्रल सिंघी समाज की बैठक आयोजित की गई।जिसमे निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष ने समाज की नई टीम के पदाधिकारियों के नामो की घोषणा की सभी को समाज के हित में निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई।सिंघी समाज की नई टीम में मनोहर लाल पमनानी सचिव,कमल बजाज को कोषाध्यक्ष चुना गया।वही अध्यक्ष ने इस मौके पर समाज के हर पहलुओं पर नजर बनाए रखने के लिए विशिष्ट सलाहकार मंडल का भी गठन किया जिसमेनिर्माण,वित्त,फैसला,संवेदना,स्वास्थ,शिक्षा,पर्यावरणऔर संचार टीम को महती जिम्मेदारी सौंपी गई।समाज के अध्यक्ष श्री गेमनानी ने सभी का आभार व्यक्त कर समाज के हित में सभी को निरंतर अच्छे कार्य करने के साथ नई टीम और समाज के लोगो को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर समाज के वरिस्टजनों ने अपने विचार रखे।शपथ ग्रहण समारोह में देवी दास वाधवानी, प्रकाश ग्वालानी,अर्जुन तीर्थानि,राजकुमार खुशलानी समेत संरक्षणगण और सम्मानिय सदस्य मौजूद थे।उक्त जानकारी समाज के संचार टीम के सदस्य रॉबिन वाधवानी ने दी।