बिलासपुर. जोगी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा शहर प्रत्याशी और क्रेडाई के अध्यक्ष बृजेश साहू को अपनी प्रचार गाड़ी बीच रोड़ में खड़ा करना महंगा पड़ गया।वन साइड ट्रैफिक जाम होता देख टीआई ने गाड़ी का चालान कर दिया वही इस बात को लेकर बृजेश साहू ने नेतागिरी भी की मगर पुलिस के आगे उनकी नेतागिरी काम नही आई।
सोमवार को गोलबाजार मेन रोड़ पर जोगी कांग्रेस पार्टी के नेता बृजेश साहू को पुलिस की चलानी करवाई की मार झेलना पड़ा।बृजेश साहू और उनका ड्राइवर बीच रोड़ पर (नो पार्किंग जोन) में अपना प्रचार वाहन पार्क कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में चले गए इसी बीच गोलबाजार में मटकी फोड़ने युवकों की टोली पहुची और रोड़ जाम हो गया।ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे टीआई ट्रैफिक आर जी देवांगन वन वे ट्रैफिक पर लगी भीड़ को संभाल ही रहे थे इसी बीच पेट्रोलिंग पार्टी के सात कोतवाली टीआई अंजू चेलक गोलबाजार पहुच गई और बृजेश साहू के प्रचार वाहन को लॉक करवा दिया जिसके बाद ड्राइवर आया और गाड़ी का लॉक खोलने ऊची आवाज में बात करने लगा।इधर तू तू मैं मैं देख बृजेश साहू भी आये और उनकी ट्रैफिक और कोतवाली टीआई बहस हो गई कुछ देर दोनों पक्षों के बीच चली तनातनी के बाद आखिरकार कोतवाली टीआई के निर्देश पर जोगी कांग्रेस पार्टी के नेता की गाड़ी का चालान कट गया।
एसपी से लगाई गुहार..
खाकी वर्दी से शिकस्त खाने के बाद नो पार्किंग जोन में वाहन रखने के एवज में 700 रुपए का जुर्माना भरने की बात जब आई तो बृजेश साहू ने जुर्माना पटाने से बचने के लिए कई तरह का उपाय लगाया मगर जब कुछ भी काम नही आया तो अंतिम में एसपी को फोन लगाकर गाड़ी छुड़वाने की गुहार लगाई।
मैंने काटा है चालान..टीआई
इस बारे में ट्रैफिक टीआई आर जी देवांगन ने कहा कि बीच रोड़ में गाड़ी पार्क किया गया था मैंने चालान काटा है विवाद मुझसे नही कोतवाली टीआई से हुआ था।वही कोतवाली टीआई से बात करने उनसे संपर्क किया गया मगर कही भीड़ में होने की वजह से उनकी आवाज ठीक से नही आई।इधर बृजेश साहू से भी संपर्क नही हो पाया।