खाटू-लख्की मेले में उमड़ा भक्तों का रेला,ग्यारस को बाबा श्याम का दर्शन पाने लगी कतार..

खाटू.बाबा श्याम की एक झलक पाने फाल्गुनी लख्की मेले में देश भर से बाबा के प्रेमियों का जत्था खाटू पहुचने लगा है आलम तो यह है कि खाटू जाने वाले सभी मार्गो में वाहनों की कतार लग गई है।वही जिला प्रशासन और पुलिस ने मेले की व्यवस्था बनाए रखने कमर कस ली है।रविवार को एकादशी (ग्यारस) को खाटू नरेश बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों का रेला खाटू पहुच रहा है।जिधर भी देखो बाबा के प्रेमी नजर आ रहे हैं कोई पैदल तो कोई चार पहिया तो कही ऑटो,बाइक अपनी सुविधानुसार श्याम प्रेमी बाबा की एक झलक पाने को उतावले है।भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रींगस से खाटू के रास्ते को बंद कर दिया है रूट डाइवर्ट कर मण्डावा और पलसाना की दूरी तय कर खाटू पहुचने का सिलसिला जारी है।दोनो मार्गो की यह स्थिति है कि वाहनों की भारी तादाद लगने से जाम लग गया है इसके बाद भी बाबा के प्रेमी पीछे नहीं हट रहे है जैसे तैसे श्याम बाबा के चरणों में शीश नावाने भक्त खाटू की ओर कूच कर रहे हैं।इधर एकादशी (ग्यारस) रविवार को पड़ने से भीड़ ज्यादा बढ़ गई है।जिला प्रशासन और पुलिस ने बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए व्यवस्था बनाए हुए है।दूर-दूर तक गाड़ियों की लाइट..मण्डावा से खाटू के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में बाबा के भक्तों को घण्टो समय लग रहा है शुरू से लेकर अंतिम तक सिर्फ गाड़ियों की लाइट की रौशनी दिखाई दे रही है भीड़ के चलते आलम यह है कि एक जगह से दूसरी जगह बढ़ने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है यही हाल पलसाना से खाटू पहुच मार्ग का भी है।

You May Also Like

error: Content is protected !!