बिलासपुर.जूनियर जोगी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस पार्टी ने खेत में हल चलाकर अभियान की शुरुआत की इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर पार्टी की सियासत का रोपा लगाया।
समीपथ नगोई गांव में जनता कांग्रेस पार्टी के नेता अमित जोगी खेत में हल चलाकर रोपा लगाया जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और आला नेताओं ने अपनी तय रणनीति के तहत आगामी 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में खेत में जाने का निर्णय लिया है । इस बीच जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता-नेता ग्रामीणों से मिलकर उनकी मदद भी करेंगे और उन्नत खेती के लिए सलाह भी देंगे। पार्टी का मानना है कि आगामी 6 दिनों तक किसानों से जुड़कर वे एकतरफ जहां किसानों की समस्याओं का हल करेंगे तो वहीं जनता कांग्रेस से लोगों का जुड़ाव भी बढ़ेगा गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जोगी की पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में हल चिन्ह मिला था । हल चिन्ह प्राप्त करते ही जनता कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का खेत में उतर जाने को एक बेहतरीन चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अमित जोगी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह, बेलतरा के प्रत्याशी अनिल टाह, समीर अहमद,जित्तू ठाकुर और विक्रांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।