गांजे के इस्तेमाल को वैध करने वाला दूसरा देश बना कनाडा..

टरॉन्टो.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि देश में 17 अक्टूबर से गांजे का इस्तेमाल वैध होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से संगठित अपराध कम होगा और देश के युवा सुरक्षित रहेंगे। कनाडा की संसद ने गांजे को वैधता प्रदान करने वाले विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दी। कानून लागू होने के बाद कनाडा गांजा, के इस्तेमाल को कानूनी रूप देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। और टेरिटोरियल सरकारों को खुदरा विक्रय की तैयारी करने का समय चाहिए। उन्होंने कहा, हमें आशा है कि 17 अक्टूबर से गांजा खुदरा बाजार में उपलब्ध होगा। इससे पहले साल 2013 में उरुग्वे ने अपने बाजारों में गांजे की बिक्री को वैध किया था।

कनाडा के नए कानून के तहत देश के सभी प्रांतों को गांजे के बिजनेस को नियमित बना लाइसेंस देने की अपनी व्‍यवस्‍था कायम करने की अनुमति है। अब व्‍यस्‍कों को 30 ग्राम गांजा लेने की अनुमति होगी।

ट्रूडो ने विधेयक पारित किए जाने पर ट्वीट किया, ‘बच्‍चों के लिए मैरियुआना का इस्‍तेमाल काफी आसान रहा है और अपराधियों ने भी इसका काफी फायदा उठाया है। आज हम इसे बदल रहे हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!