बिलासपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के वलिटीयर्स को गोलबाजार में पुलिसिया रौब दिखाना महंगा पड़ गया दुकान बंद कर रहे व्यापारियों को बेवजह धमका रहे वलिटीयर्स को गोलबाजार में मुँह की खानी पड़ी वही उनके बीच बचाव में आए पुलिसकर्मियों को भी व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा और पुलिस उल्टे पाँव लौट गई।
मंगलवार की शाम गोलबाजार के व्यापारियों और बाइक सवार वलिटीयर्स के बीच तू तू मैं मैं हो गई मिली जानकारी के जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक रोज की तरह शाम 6 बजने से पहले व्यापारी अपनी दुकान का सामान समेटने लगते है ताकि तय समय पर काम काज समाप्त कर दिया जाए जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे गोलबाजार के व्यापारियों का गुस्सा उस समय बढ़ गया जब कोतवाली थाने के दो बाइक सवार वलिटीयर्स गोलबाजार पहुचे और एक पालीथिन, रस्सी व प्लास्टिक सामान बेचने वाले व्यापारी को बेवजह पुलिसिया स्टाइल में दुकान बंद कर उल्टा सीधा बोलने लगें गोलबाजार के व्यापारियों ने बताया कि दुकान का सारा सामान समेट ही रहे थे ताकि समय रहते काम काज बंद कर ले इस बीच वलिटीयर्स आए तो रौब झाड़ने लगे व्यापारियों ने उनसे कहा भी की 6 बजे से पहले दुकान बंद कर दिया जाता है मगर वलिटीयर्स व्यापारियों से बहस में उतारू हो गए और मोबाइल से फोटो लेकर वीडियो बनाने लगें इस बात से व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया मामले की जानकारी लगते ही पूर्व महापौर व कांग्रेस नेता राजेश पांडेय मौके पर आए और मोर्चा संभाल वलिटीयर्स को उनकी हद में रहने की हिदायत दी इस बीच 2 बाइक सवार वलिटीयर्स मौके की नजाकत को भांप कर कोतवाल कलीम खान के पास पहुच गए इधर थाना स्टाफ को लेकर गोलबाजार पहुचे टीआई खान को भी वलिटीयर्स की करतूत के चलते भड़के व्यापारियों का गुस्सा झेलना पड़ा काफी देर तक चली बहस के बाद कोतवाली पुलिस वलिटीयर्स को लेकर वापस थाने लौट गई।
शुरू से ही विवादों में वलिटीयर्स..
लॉक डाउन की व्यवस्था को संभालने जिले की पुलिस ने शहर के युवक युवतियों का चयन वलिटीयर्स के रूप में हर थाना क्षेत्र में अपने और आमजन के सहयोग के लिए किया है बाकायदा इन्हें टोपी और टीशर्ट देकर चौक चौराहों में ड्यूटी लगाई जाती है जिनका मूल कार्य आमजन से अच्छा व्यवहार करना है लेकिन इसके विपरीत खासकर कुछ थानों के वलिटीयर्स के बातचीत का तरीका और अड़ियलपन आमजनों को चुभने लगा है हर रोज कहि न कही से इनके द्वारा विवाद की खबर मिल रही हैं।