बिलासपुर.राँची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन की महाराष्ट्र शाखा संरक्षक मंडल के पिंटु दुर्रानी के द्वारा तिरंगा यात्रा से लोगों को जोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी यात्रा के दौरान पिन्टू दुर्रानी ने शहर के नया बस स्टैंड परसदा निवासी अमनदीप सिंह को मुख्य संयोजक के रूप में अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें तिरंगा सौंप कर इस यात्रा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. इस बात पर अमनदीप सिंह ने भी शपथ लिया और उन्होंने कहा की मैं भी इस यात्रा को पिन्टू दुर्रानी और सुधांशु सुमन के साथ गर्व से आगे बढ़ाने का काम करूँगा।अमनदीप सिंह ने सुधांशू सुमन की बहुत तारीफ की और उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत गौरवान्वित महसुस कर रहा हुँ की मुझे भी तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला। इसके लिए उन्होंने सुधांसु सुमन का धन्यवाद किया।आगे अमनदीप सिंह ने कहा कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में भी लोगों को तिरंगा यात्रा देखने को मिलेगा और मैं यहाँ के लोगों को इस यात्रा से जोड़ने का काम करूँगा।