बिलासपुर। डीपी विप्र महाविद्यालय में महिला प्रोफेसर से छेडख़ानी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और कालेज पहुंच कर आरोपी प्रोफेसरो की जानकारी ली. पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है.मालूम हो कि बीते दिनों डीपी महाविद्यालय में कार्यरत महिला प्रोफेसर ने कालेज के दो प्रोफेसरों पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है .जांच शुरु होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है। सिटी कोतवाली थाने पहुंची पीड़िता का एसआई सुनीता नाग ने बयान दर्ज किया।
आरोपियों की तलाश
कोतवाली थाने से जांच अधिकारी एसआई सुनीता नाग सीधे डीपीविप्र कालेज पहुंची। प्रिंसिपल से मिलकर आरोपी प्रोफेसरों के संबंध में जानकारी ली.
पीएमओ से मिली चिट्ठी
पीड़िता ने पूर्व में छेडख़ानी की मौखिक शिकायत कालेज प्रिंसिपल से की थी। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से पीएमओ में शिकायत की थी। मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र मिलने के बाद पुलिस ने जांच शरू की है.