कोरबा। नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 16 में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में वार्ड वासियों से रूबरू होकर उनकी मांग व समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए आवश्यक पहल की शिविर में मिले आवेदन पत्रों में से अधिकांश प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं शेष आवेदनों को परीक्षण करके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।
शिविर के मुख्य अतिथि पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने नगरवासियों को जनसमस्या निवारण शिविर से लाभांवित होने का आग्रह करते हुए कहा कि शिविर में सभी विभागों के अधिकारी और मैदानी अमले मौजूद हैं। आप सभी अपनी तथा अपने वार्ड, गली, मोहल्ले की जरूरत, मांग एवं समस्याओं के बारे में अवगत करा सकते हैं, जिसे विचार में लाकर यथासंभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वार्ड वासियों की जो भी समस्याएं है उसका निराकरण जल्द करें।नगरीय निकाय विभाग द्वारा लोगो को पेयजल, बिजली आदि मूलभूत जरूरतों के बारे में अवगत कराये जाने का आग्रह करते हुए इस दिशा में त्वरित पहल करने आश्वस्त किया गया।