बिलासपुर.छात्रवास में टूटे वॉश बेसिन, टपकते हुए टॉयलेट व वहां पर पसरी हुई गंदगी को देखा जा सकता हैं खिड़की में जाली नही बाथरूम की दरवाजा टूटा हुआ है जिस पर नाराजगी जाहिर की जाती हैं परिजन पेरेंट्स मीटिंग में भी आवाज उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन दबा दिया जाता हैं इतना ही नही प्रचार्य के मनमानी से शिक्षको के साथ बच्चे भी परेशान हैं बच्चों द्वारा शिकायत करने पर भी कोई नही सुनते नवोदय विद्यालय परिसर में चारो तरफ झाडि़यों का साम्राज्य देखा जा सकता हैं प्राचार्य बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात करते हैं लेकिन सुविधा नजर नही आता विद्यालय की रसोई में भी अव्यस्थाओ का आलम देखने को मिल सकता हैं नालियों से आती हैं बदबू प्रचार्य एक दिन में स्कूल जर्जर हालत में छात्रावास पानी टंकी भी पूरी तरह से जर्जर हैं इस भी कोई ध्यान नही दिया जा स्कूल में समिति से मिलने वाले फंड का भी स्कूल प्रबन्धक दुरुपयोग कर रहा हैं । वही 14 जुलाई को मस्तूरी स्वास्थ केंद्र में छात्र लक्ष्मी, दीपिका, एवं अन्य कुछ छात्रो को उल्टी दस्त हुई थी जिसके बाद उन्हें मस्तूरी स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया वही इस मामले को स्कूल के मेट्रन और प्रचार्य दबाने की कोशिश में लगे पूछने कोई जानकारी नही दी गई
रेखा सिंह हॉस्टल में वार्डन की दबंगई से भी छात्रा परेशान है सूत्रों से मिंली जानकारी के अनुसार वार्डन वहा पीसीओ चलाती हैं छात्रो से अनाप सनाप पैसा ले रही इसकी शिकायत छात्रो ने प्रचार्य सुरेश चंद्र से कर चुके हैं लेकिन प्राचार्या सुनने को तैयार नही है छात्रो में एक डर सा महसूस रहता हैं प्रचार्य भी भद्दी भद्दी स्कूल परिसर में कार्यरत छोटे छोटे कर्मचारियो को गालियां भी को देते रहते हैं और अपनी ऊँची पहुच के साथ राजनीति पकड़ का हवाला देते रहता है क्यो की इस आवासीय विद्यालय में अधिकारियों की नजर नही पड़ती अगर निरीक्षण किया जाए तो टॉयलेट में गंदगी टूटे हुए बेड ने होस्टल में खिड़किया टूटी हुई नजर आएगी पंखे लटकते हुए मिल जाएगा यदि स्कूल में जांच किया जाए तो खुल सकती हैं नवोदय नवोदय विद्यालय मल्हार की पोल।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्र कहना है कि कौन पत्रकारिता कर रहा है सब को ठीक कर दूंगा कोई भी आदमी नहीं घुस सकता स्कूल के खिलाफ कोई भी नहीं छाप सकता उनको नहीं पता कि भारतवर्ष के सभी अखबारों को मान्यता देता है वह मेरा दोस्त है प्रसार भारती का डायरेक्टर था तुम्हारा अखबार ही बंद हो जाएगा 500 बच्चे हैं तो वहां 10 बीमार तो पड़ेंगे ही हमारे यहां यह सिर्फ मैं कोई भी अखबार में छपता है तो 500 पेरेंट्स, नेता इकट्ठा कर दूंगा मैं रिटायर होने के बाद यहां राजनीति करूंगा बसपा के नेताओं से मेरा संबंध है।
मस्तूरी एसडीएम वीरेंद्र लकड़ा का कहना है कि विद्यालय में अव्यवस्था होने के संबंध में जानकारी नही अभी तक कोई शिकायत नही किया है निरीक्षण करेंगे और प्रचार्य से जानकारी ली जाएगी विद्यालय में अव्यवस्था है तो इसका जांच किया जाएगा।