जानिए क्या है आज के पंचांग में आपके लिए खास..

बिलासपुर. ये है आज का वैदिक सनातन पंचांग ।

🔴 01 फरवरी २०१८ 🔴
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* कल्प = श्वेतवाराह ।
* कल्प के = १९५५८८५११८ वर्ष बीत चुके हैं ।
* मन्वन्तर = वैवस्य ।
* युग = कलियुग ।
* युग चरण = प्रथम चरण ।
* विक्रम संवत् = २०७४
* शक संवत् = १९३९
* संवत्सर = विरोधकृत।
* राजा = मंगल ।
* मन्त्री = गुरू ।
* कलियुगाव्ध = ५११८ वर्ष
* ॠतु. = शिशिर ।
* मास. = फाल्गुन ।
* पक्ष. = कृष्ण पक्ष ।
* सूर्य. = उत्तरायण ।
* तिथि = प्रतिपदा।
* तिथि स्वामी = अग्नि।
* वार = गुरूवार ।
* वार स्वामी = बृहस्पति।
* नक्षत्र = अश्लेषा ।
* नक्षत्र स्वामी = सर्प ।
* योग = सौभाग्य ।
* योग स्वामी = ब्रह्मा ।
* करण = कौलव ।
* करण स्वामी = सूर्य ।
* करण संज्ञा = चर ।
* सूर्योदय = ०७:१० (दिल्ली में)
* सूर्यास्त = १८:०० सायं बजे
* चन्द्रोदय = १९:३९ बजे रात्रि
* चन्द्रास्त = ०७:३८ बजे सुबह
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 व्रत और त्योहार 🔴

* आज कोई भी व्रत या त्योहार नही है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 समय दोषादि 🔴

🚩 गण्डमूल :-
दिनांक 31 जनवरी से सुरु है जो दिनांक ०२/०२/१८ को साम १५:२६ बजे खत्म होगा ।
🚩 राहुकाल –
०७:३० से ०९:०० तक
🚩 यमगण्ड –
१०:३० से १२:०० तक
🚩 गुलिकयोग –
१३:३० से १५:०० तक
🚩 अभिजित –
१२:१४ से १२:५७ तक
🚩 पंचक
आज पंचक नही है ।
🚩 भद्रा – नही है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 आज का ग्रह स्पस्ट 🔴

* सूर्य = मकर में ।
* चन्द्रमा = कर्क में ।
* मंगल = वृश्चिक में ।
* बुध = मकर में अस्त ।
* गुरू = तुला में ।
* शुक्र = मकर में अस्त ।
* शनि = धनु राशि में ।
* राहु = कर्क में अस्त ।
* केतु = मकर में अस्त ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 यात्रा के लिए शुभ दिशा 🔴

* आज पूर्व, उत्तर और ईशान कोण
( पूर्व+उत्तर कोण ) की यात्रा शुभ है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 आज का दिशाशूल 🔴

* आज दक्षिण, पश्चिम और नैऋत्य कोण
( दक्षिण+पश्चिम ) कि यात्रा त्याज्य है ।

* यदि आज यात्रा करना आवश्यक हो तो घर निकलते समय दही खाकर यात्रा करने से यात्रा शुभ फलदायी होता है !

नोट :- यदि एक जगह से रवाना होकर उसी दिन गन्तव्य स्थान पर पहुँच जाना निश्चित हो तो ऐसी यात्रा में तिथि, वार, नक्षत्र, दिशाशूल, प्रतिशूक, योगिनी आदि जनित दोषों का विचार नही करना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~
🔴 चन्द्रवास 🔴

आज चन्द्रमा का वास उत्तर दिशा में है ।

सम्मुख चन्द्रमा का फल :-

चन्द्रमा के सम्मुख होने पर करण दोष, नक्षत्र दोष, वारदोष, संक्रांति दोष, अशुभ तिथिदोष, प्रहार्द्धदोष, वारवेलादोष, मंगल, शनि, रवि, राहु, केतु दोष को खत्म कर देता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 अग्निवास 🔴

आज अग्नि का वास पाताल में है । अत: आज
यज्ञ, हवन आदि कर्म करना शास्त्रों के अनुसार अशुभ है ! आज यज्ञ हवन आदि कर्म करने पर धन का नाश होता है ।

नोट :- व्रत के पूर्ण होने पर हवन के लिए, बच्चे के जन्म होने पर अग्नि के लिए, मृत्यु होने पर अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।
~~~~~~~~~~~~~~
🔴 शिववास 🔴

आज शिव जी का वास श्मशान में है । अत: आज शिवलिंग या शिवमुर्ती की स्थापना का कार्य करना शास्त्रानुसार अनुचित है , आज शिवलिंगम् की स्थापना, रूद्रभिषेक आदि कार्य करना नेष्टफल प्रदान करने वाला होता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 वार-शुभाशुभ 🔴

* आज नया वस्त्र धारण करना शुभ है !
* आज नया आभूषण पहना शुभ है !
* आज शरीर पर तेल मालिस करना अशुभ है !
* आज हजामत करना अशुभ है !
* आज नया जूता खरिदना या पहना मध्यम है !
* आज मुकदमा समबन्धी कार्य करना अशुभ
फलदायी है !
* धर्मानुष्ठान, पौष्टिक यज्ञ, विद्याध्ययन, मंगलोत्सव, सोना संबंधी कार्य, गृहकार्य, वस्त्राभूषण, यात्रा, वाहन, घोड़ा, हाथी, कार, मोटर, वायुयान, औषधि-आभूषण निर्माण व सेवन आदि कार्य आज के लिए प्रशस्त है ।

नोट :- एक पुत्र संतान वाले गृहस्थी को सोमवार के दिन क्षौरकर्म ( हजामत ) नही करवाना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 व्यापार प्रकरण 🔴

* कृषि कार्य,
* गाय-भैंस,
* दूध, घी, डेयरी कार्य,
* औषधि निर्माण व विक्री,
* सोडादि तरल पदार्थ,
* शंख, मोती, धन सम्पदा,
* स्त्री सौंदर्य प्रसाधन,
* सुगंधित इत्र, परफ्यूम आदि,
* वस्तुओं का क्रय व विक्रय,
* देश विदेश पत्राचार आदि कार्य आज लाभप्रद रहेंगे ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 ज्योतिष प्रकरण 🔴

आज पैदा होने वाले शिशु का फल ।

* आज मूल नक्षत्र के तृतीय चरण में पैदा हुए शिशु का नाम :- ( भा ) अक्षर से रखा जायेगा , और यह धन की क्षति कराऐंगे ।

* आज मूल नक्षत्र के चतुर्थ चरण में पैदा हुए शिशु का नाम :- ( भो ) अक्षर से रखा जायेगा । यह अपने माता के लिए सुखद रहेंगे ।

नोट :— मैनें नक्षत्र के चरणों का समय नही लिखा है क्योकि यह शिशु के उत्पन्न होने वाले स्थान के स्थानीय समय और इष्टकाल पर निर्धारण किया जाता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 मुहूर्त प्रकरण 🔴

* भूमि क्रय- विक्रय ।
* अदालत संबंधित कार्य ।
* मुकदमा दायर ।
* जलयान निर्माण ।
* शय्यासनाद्युपभोग आदि का शुभ मुहूर्त है ।
~~~~~~~~~~~~~~~
।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹पंडित अनिल ।।

~~~~~~~~~~~~~~~बिलासपुर. ये है आज का वैदिक सनातन पंचांग ।

🔴 01 फरवरी २०१८ 🔴
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
* कल्प = श्वेतवाराह ।
* कल्प के = १९५५८८५११८ वर्ष बीत चुके हैं ।
* मन्वन्तर = वैवस्य ।
* युग = कलियुग ।
* युग चरण = प्रथम चरण ।
* विक्रम संवत् = २०७४
* शक संवत् = १९३९
* संवत्सर = विरोधकृत।
* राजा = मंगल ।
* मन्त्री = गुरू ।
* कलियुगाव्ध = ५११८ वर्ष
* ॠतु. = शिशिर ।
* मास. = फाल्गुन ।
* पक्ष. = कृष्ण पक्ष ।
* सूर्य. = उत्तरायण ।
* तिथि = प्रतिपदा।
* तिथि स्वामी = अग्नि।
* वार = गुरूवार ।
* वार स्वामी = बृहस्पति।
* नक्षत्र = अश्लेषा ।
* नक्षत्र स्वामी = सर्प ।
* योग = सौभाग्य ।
* योग स्वामी = ब्रह्मा ।
* करण = कौलव ।
* करण स्वामी = सूर्य ।
* करण संज्ञा = चर ।
* सूर्योदय = ०७:१० (दिल्ली में)
* सूर्यास्त = १८:०० सायं बजे
* चन्द्रोदय = १९:३९ बजे रात्रि
* चन्द्रास्त = ०७:३८ बजे सुबह
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 व्रत और त्योहार 🔴

* आज कोई भी व्रत या त्योहार नही है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 समय दोषादि 🔴

🚩 गण्डमूल :-
दिनांक 31 जनवरी से सुरु है जो दिनांक ०२/०२/१८ को साम १५:२६ बजे खत्म होगा ।
🚩 राहुकाल –
०७:३० से ०९:०० तक
🚩 यमगण्ड –
१०:३० से १२:०० तक
🚩 गुलिकयोग –
१३:३० से १५:०० तक
🚩 अभिजित –
१२:१४ से १२:५७ तक
🚩 पंचक
आज पंचक नही है ।
🚩 भद्रा – नही है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 आज का ग्रह स्पस्ट 🔴

* सूर्य = मकर में ।
* चन्द्रमा = कर्क में ।
* मंगल = वृश्चिक में ।
* बुध = मकर में अस्त ।
* गुरू = तुला में ।
* शुक्र = मकर में अस्त ।
* शनि = धनु राशि में ।
* राहु = कर्क में अस्त ।
* केतु = मकर में अस्त ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 यात्रा के लिए शुभ दिशा 🔴

* आज पूर्व, उत्तर और ईशान कोण
( पूर्व+उत्तर कोण ) की यात्रा शुभ है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 आज का दिशाशूल 🔴

* आज दक्षिण, पश्चिम और नैऋत्य कोण
( दक्षिण+पश्चिम ) कि यात्रा त्याज्य है ।

* यदि आज यात्रा करना आवश्यक हो तो घर निकलते समय दही खाकर यात्रा करने से यात्रा शुभ फलदायी होता है !

नोट :- यदि एक जगह से रवाना होकर उसी दिन गन्तव्य स्थान पर पहुँच जाना निश्चित हो तो ऐसी यात्रा में तिथि, वार, नक्षत्र, दिशाशूल, प्रतिशूक, योगिनी आदि जनित दोषों का विचार नही करना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~
🔴 चन्द्रवास 🔴

आज चन्द्रमा का वास उत्तर दिशा में है ।

सम्मुख चन्द्रमा का फल :-

चन्द्रमा के सम्मुख होने पर करण दोष, नक्षत्र दोष, वारदोष, संक्रांति दोष, अशुभ तिथिदोष, प्रहार्द्धदोष, वारवेलादोष, मंगल, शनि, रवि, राहु, केतु दोष को खत्म कर देता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 अग्निवास 🔴

आज अग्नि का वास पाताल में है । अत: आज
यज्ञ, हवन आदि कर्म करना शास्त्रों के अनुसार अशुभ है ! आज यज्ञ हवन आदि कर्म करने पर धन का नाश होता है ।

नोट :- व्रत के पूर्ण होने पर हवन के लिए, बच्चे के जन्म होने पर अग्नि के लिए, मृत्यु होने पर अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।
~~~~~~~~~~~~~~
🔴 शिववास 🔴

आज शिव जी का वास श्मशान में है । अत: आज शिवलिंग या शिवमुर्ती की स्थापना का कार्य करना शास्त्रानुसार अनुचित है , आज शिवलिंगम् की स्थापना, रूद्रभिषेक आदि कार्य करना नेष्टफल प्रदान करने वाला होता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 वार-शुभाशुभ 🔴

* आज नया वस्त्र धारण करना शुभ है !
* आज नया आभूषण पहना शुभ है !
* आज शरीर पर तेल मालिस करना अशुभ है !
* आज हजामत करना अशुभ है !
* आज नया जूता खरिदना या पहना मध्यम है !
* आज मुकदमा समबन्धी कार्य करना अशुभ
फलदायी है !
* धर्मानुष्ठान, पौष्टिक यज्ञ, विद्याध्ययन, मंगलोत्सव, सोना संबंधी कार्य, गृहकार्य, वस्त्राभूषण, यात्रा, वाहन, घोड़ा, हाथी, कार, मोटर, वायुयान, औषधि-आभूषण निर्माण व सेवन आदि कार्य आज के लिए प्रशस्त है ।

नोट :- एक पुत्र संतान वाले गृहस्थी को सोमवार के दिन क्षौरकर्म ( हजामत ) नही करवाना चाहिए ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 व्यापार प्रकरण 🔴

* कृषि कार्य,
* गाय-भैंस,
* दूध, घी, डेयरी कार्य,
* औषधि निर्माण व विक्री,
* सोडादि तरल पदार्थ,
* शंख, मोती, धन सम्पदा,
* स्त्री सौंदर्य प्रसाधन,
* सुगंधित इत्र, परफ्यूम आदि,
* वस्तुओं का क्रय व विक्रय,
* देश विदेश पत्राचार आदि कार्य आज लाभप्रद रहेंगे ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 ज्योतिष प्रकरण 🔴

आज पैदा होने वाले शिशु का फल ।

* आज मूल नक्षत्र के तृतीय चरण में पैदा हुए शिशु का नाम :- ( भा ) अक्षर से रखा जायेगा , और यह धन की क्षति कराऐंगे ।

* आज मूल नक्षत्र के चतुर्थ चरण में पैदा हुए शिशु का नाम :- ( भो ) अक्षर से रखा जायेगा । यह अपने माता के लिए सुखद रहेंगे ।

नोट :— मैनें नक्षत्र के चरणों का समय नही लिखा है क्योकि यह शिशु के उत्पन्न होने वाले स्थान के स्थानीय समय और इष्टकाल पर निर्धारण किया जाता है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~
🔴 मुहूर्त प्रकरण 🔴

* भूमि क्रय- विक्रय ।
* अदालत संबंधित कार्य ।
* मुकदमा दायर ।
* जलयान निर्माण ।
* शय्यासनाद्युपभोग आदि का शुभ मुहूर्त है ।
~~~~~~~~~~~~~~~
।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹पंडित अनिल..

You May Also Like

error: Content is protected !!