बिलासपुर.जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बसपा में विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन के बाद जोगी की पार्टी में अंदरूनी विरोध शुरू हो गया है बेलतरा में अपने चहेते को बचाने मस्तूरी विधानसभा सीट को बसपा के पाले में डालने से जोगी कांग्रेस में नाराजगी जोरो पर है।मस्तूरी सीट की बलि चढ़ने के बाद पार्टी के जिला स्तरिय दो जोगी खेमे के नेताओ समेत कई कार्यरकर्ताओ की पार्टी छोड़ने की सुगबुगाहट चल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री और जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी को बसपा से हाथ मिलाना महंगा पड़ सकता है।खबर है कि जिले की सात विधानसभा सीटों में जोगी ने सिर्फ बेलतरा से पार्टी के प्रत्याशी अनिल टाह के लिए मस्तूरी विधानसभा सीट बसपा के पाले में डाल दिया है।जिसके चलते जोगी की पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है।सूत्रों की माने तो पार्टी के भीतर हो रहे विरोध की खबर बड़े जोगी को लग गई है।जकांछ से मस्तूरी से चुनाव मैदान में उतरने के लिए पिछले दिनों से एड़ी चोटी एक कर रहे कुछ उम्मीदवार यह सीट बसपा को देने से काफी नाराज हो गए हैं।जिसके बाद से मस्तूरी और शहर के एक हॉटल में गुप्त बैठक कर जोगी की पार्टी में रहने या छोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है।इधर बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर व्यस्त पार्टी के सुप्रीमो की तरफ से फिलहाल किसी का भी मानने का प्रयास भी नही किया जा रहा है।
बेलतरा के लिए मस्तूरी की बलि..
राजनीतिक जानकर और सूत्र बताते है कि बेलतरा विधानसभा में बसपा की अच्छी पैठ है यहाँ से अगर बसपा को लड़ने दिया जाता तो प्रत्याशी अच्छी टक्कर दे सकता था।मगर अजीत जोगी ने बेलतरा सीट को अपने करीबी अनिल टाह के नाम पहले ही कर दिया है।गठबंधन में इस सीट से बसपा ने अपना प्रत्याशी उतारने की मंशा जताई थी लेकिन अनिल टाह के लिए जोगी ने बेलतरा के एवज में मस्तूरी की बलि चढ़ा दी।
सब कुछ लगा दांव पर..
जोगी की पार्टी से मस्तूरी में चुनाव लड़ने का सपने संजोए कुछ लोगो ने पिछले दिनों से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी।क्षेत्र में लगातार संपर्क अभियान से लेकर बैनर पोस्टर भी छप गया इधर पार्टी के सुप्रीमो ने बसपा से गठबंधन कर मस्तूरी की सीट बसपा के लिए छोड़ दी जिसके बाद से क्षेत्र में उम्मीदवारो के बीच हाहाकार मचा हुआ है चर्चा तो यही है कि मस्तूरी सीट एससी होने के चलते वहा से जोगी पार्टी के तीन प्रमुख दावेदार चुनाव लड़ने के नाम पर अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके है।
महिला नेत्री के आंसू और हंगामा..
बताया जाता है कि अजीत जोगी से काफी समय से जुड़ी चंदरपुर की एक महिला नेत्री ने भी जकांछ से चुनाव में उतरने सारी तैयारियां कर ली थी पार्टी की ओर से भी लगभग उसका नाम तय था लेकिन एन वक्त पर गठबंधन में यह सीट भी जोगी ने बसपा को दे दी।इस बात से दुखी उक्त महिला नेत्री ने रायपुर में जोगी बंगले जा कर खूब आंसू बहाया वही यही स्थिति नवागढ़ में भी हुई तो वहां भी टिकिट की आस लगाए एक जकांछ नेता जोगी बंगले पहुचा और हंगामा कर उसके नारेबाजी करने की भी ख़बर है।सूत्र बताते हैं कि अजीत जोगी के बसपा से गठबंधन करने से राज्य के कसडोल,डोंगरगाँव और लगभग अन्य सीटो में टिकिट नही मिलने से जोगी का अंदरूनी जमकर विरोध हो रहा है।
जोगी से नही हुआ संपर्क..
इस मुद्दे को लेकर ‘OMG NEWS NETWORK’ ने लगातार अजीत जोगी से बात करने उनके पर्सनल नम्बर पर कॉल किया मगर बार बार नम्बर व्यस्त बता रहा था जिसके चलते उनका बयान नही मिल पाया।