बिलासपुर.मरवाही विधायक एवं पूर्व सीएम अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह को पत्र लिखकर बीजापुर कलेक्टर डॉ. अयाज़ ताम्बोली को तत्काल हटाने कहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 7 अप्रैल18 को बीजापुर जिले में कार्यक्रम होना है। इसके लिए श्री जोगी को हेलीकॉप्टर से आना है. बीजापुर कलेक्टर ने इसके लिए अनुमति देने से यह कहकर इनकार किया कि “हेलिपैड अंडर रिपेयर” है। लेकिन एक दिन बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह के दौरे के लिए हेलीपेड सुविधा दी जा रही है। इससे साफ है कि बीजापुर आने से जोगी को रोका जा रहा है. नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को बीजापुर प्रवास से पहले सरकार, जोगी के कारंवा से डर गई है। जैसे क्षेत्र में चर्चित भाजपा नेता सकनी चंद्रय्या कल जोगी की पार्टी में शामिल हो गए हैं। पीएम के आने से पहले भाजपा के कुछ बड़े नेता जोगी जी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं जिस वजह से सरकारी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
छोटे जोगी ने कहा कि लेकिन ऐसा करके बीजापुर कलेक्टर संविधान के अनुच्छेद 14 – “विधि के समक्ष समानता” का खुला उल्लंघन कर है। मुख्य सचिव से कहा कि इसके लिए बीजापुर कलेक्टर का तत्काल स्थानांतरण किया जाए और जोगी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति दी जाए।