टिहरी में भीषण हादसे की ख़बर है. उत्तरकाशी-चम्बा मोटर मार्ग पर एक बस के खाई में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. घायलों को चंबा और टिहरी ज़िला अस्पताल भेजा गया है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही बस चंबा उत्तरकाशी मार्ग पर टिहरी के सुल्याधार क्षेत्र में गिर गई थी. पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा की टीम मौके पर मौजूद है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर घायलों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गया है.
मुख्यमंत्री रावत ने इस बड़े हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान भी किया गया है