बिलासपुर. राष्ट्रीय मुद्दों पर समाचार के लिए इलेक्ट्रानिक चैनलों के लिए चालिसवां हप्ता उतार चढ़ाव भरा रहा। इस बार की टीआरपी ने आजतक को नम्बर वन और इंडिया टीवी को नम्बर टू की जगह दी है। इसके अलावा नम्बर दो पर थिरकने वाले जी न्यूज और एबीपी न्यूज को तीसरे और चौथे स्थान पर लुढकना पड़ा. सरकार के पक्ष में खबरे दिखाने और गुरुमीत राम रहीम को लेकर पीछे पडऩे की वजह से इलेक्ट्रानिक चैनलों में यह उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
इस साल के चालिसवें हप्ते की टीआरपी ने नम्बर वन का खिताब आजतक न्यूज चैनल को पहनाया है। वह १७.६ प्रतिशत दर्शक संख्या लेकर टॉप पर है। उसकी टीआरपी १.६ फीसदी बढ़ा है। इंडिया टीवी १३.२ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही है और उसकी टीआरपी में .५ फीसदी का इजाफा हुआ है। जी न्यूज को १२.५, एबीपी न्यूज को १२.२, न्यूज १८ को ११.१, न्यूज नेशन ९.६ , इंडिया न्यूज ८.९ न्यूज २४ को ८.३ , तेज ३.० लेकिन डीडी न्यूज १.९ और एनडीटीवी को १.८ की टीआरपी मिली है।