अनूपपुर.दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस के एक कोच में नन्हा बालक रोता बिलखता मिला है बच्चा किसी परिवार से भूलवश छूट गया या जानबूझकर छोड़ा गया इसकी वजह जानने यात्रियों ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन में परिजन की तलाश की मगर कोइ नही मिला इधर डॉक्टरों से उपचार के बाद दूध मुहे बालक को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।
अनूपपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार की तड़के करीब 4 बजे जैसे ही 18241 दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई ट्रेन के कोच एस 4 के बर्थ नंबर 7 में एक दूध मुहा बच्चा रोता हुआ मिला है यात्रियों ने देखा कि बच्चा बर्थ की सीट पर लेटा हुआ था जिसकी उम्र करीब 5 माह के आसपास लग रही थी यात्रियों ने नन्हें बालक के परिजनों की तलाश रेलवे स्टेशन और ट्रेन की हर बोगी में की मगर परिजन कही कोई नही मिला बच्चे की हालत देख सब से पहले तो उसे डॉक्टरों को दिखाया गया चिकित्सक टीम ने चेकअप के बाद बताया कि बालक पूरी तरह से स्वस्थ हैं वही अनूपपुर जीआरपी पुलिस को मामले से अवगत करा बच्चे को जीआरपी थाना प्रभारी डी के सिंह और टिकिट निरीक्षक अजीत आनंद को सौप दिया गया है।
परिजनों की तलाश जारी..
नन्हे बालक के परिजनों की तलाश की जा रही है अनूपपुर जीआरपी थाना प्रभारी डी सिंह ने ‘Omg news networt’को बताया कि सोमवार की सुबह 4 बजे बच्चा दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस में मिला था फिलहाल बच्चे को शिशु कल्याण समिति की देखरेख में रखा गया है अनूपपुर पुलिस ने अपील की है कि बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो 9479994186 नम्बर पर संपर्क करे।