डायल 112 के कर्मचारियों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दिए टिप्स..

बिलासपुर.डायल 112 योजना अंतर्गत डायल 112 के कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दो पालियों दिया गया।जिसमें सुबह 10:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक विशेषज्ञों की टीम ने पुलिस लाइन बिलासागुडी में दिया गया आवश्यक टिप्स दिए।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डॉ बीआर होचंदानी एमडी मेडिसिन,डॉ आशीष मुंद्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ अरविंद शुक्ला सिविल सर्जन की सहभागिता रही विशेषज्ञों द्वारा आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के अलग अलग तरीको को किस प्रकार करना है इस संबंध में निम्न बिंदु वार समझाया।
जिसमें प्राथमिक उपचार क्या है और हमें इसे किस प्रकार करना चाहिए सामान्य श्वास संबंधी समस्याएं दम घुटना ब्लड शुगर को हम किस प्रकार जान सकते हैं तथा ऐसी परिस्थितियों में हम आहत हो क्या लाभ पहुंचा सकते हैं के अलावा अन्य 5 प्रकार के प्राथमिक उपचार के तरीकों को समझाया वही डायल 112 के कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया ताकि आपातकालीन स्थितियों में कर्मचारियों द्वारा व्यक्ति के हालत को देखकर उसे सही प्राथमिक उपचार दिया जा सके

प्रशिक्षण के दौरान डायल 112 जिले की नोडल अधिकारी एएसपी ग्रमीण अर्चना झा ने कर्मचारियों से फील्ड में आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की और प्राथमिक उपचार के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को अति महत्वपूर्ण बताया।

You May Also Like

error: Content is protected !!