बिलासपुर. सिकल के लक्षण है तो कल सोमवार को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप सिहारे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज करेंगे। डॉक्टर सिहारे ने पत्रकारों से कहा कि सिकलसेल एक ऐसी बीमारी है जिस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो मरीज की मौत भी हो सकती है । यह लाइलाज है पर नियंत्रण जरूर पाया जा सकता है । सिकल से ग्रसित मरीज नियमित दवा सेवन से सामान्य जीवन जी सकता है. सिहारे अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ एक हेल्थ कैम्प लगा रहे हैं जिसमें संदिग्ध मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी और उनका उपचार किया जाएगा ।
सिकल के लक्षण..
बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है. और वो बार-बार इंफेक्शन का शिकार होते हैं । सिकल आकार के लाल रक्तकण आपस में जुड़कर रक्त प्रवाह को बाधित करता है । जिससे असहनीय दर्द होता है । इससे आर्गन डैमेज होने का खतरा रहता है. छत्तीसगढ़ को सिकल इफेक्टेड स्टेट माना जाता है।