बिलासपुर.शहर भले ही स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय पैमाने पर अपना स्थान ना बना सका हो लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अब जरूर कमर कस लिया है । शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आज से सफाई को लेकर फिर से नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है ।आज पहले दिन से ही सभी कर्मचारियों को अपने अपने वार्ड के सफाई का जायज़ा लेने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है । निगम आयुक्त ने तमाम स्टाफ की डयूटी सफाई अभियान के तहत लगा दी है । इसके तहत आज से रोज सुबह निगमकर्मियों ने अपने अपने वार्ड का दौरा शुरू कर दिया है । जहां कहीं भी निगमकर्मियों को गन्दगी दिख रही तो वो त्वरित स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी देते हैं और फिर सफाई की प्रक्रिया पूरी की जाती ।इसके तहत सफाई ठेकेदार एमएसडब्ल्यू सॉल्यूशन का कचरा परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध करा रहे हैं । हर वार्डों में निगम के तीन-तीन कर्मियों की टीम निगरानी कर रही है । निगम के तमाम अधिकारी भी अपने टीम की अलग से मोनिटरिंग कर रहे हैं । इसके अलावा स्वक्षता ऍप ऑनलाइन आनेवाली शिकायतों पर भी नजर रखी जा रही है । ऍप की शिकायत पर भी निगम त्वरित एक्शन ले रहा है । शिकायत के 24 घन्टेे बाद तक शहर में एक्शन लेने का पीरियड रखा गया है ।….शहर में एक लैंड फिल साइट की तैयारी चल रही है । शहर के कछार स्थित साइट में ऐसे अनुपयोगी कचरे को डंप किया जा रहा है जिसका किसी भी तरह से दुबारा उपयोग में नहीं लाया जा सकता ।