बिलासपुर.युवा कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में फैल रहे डेंगू के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का देवकीनंदन चौक में पुतला दहन किया गया।
मालूम हो कि दुर्ग-भिलाई के बाद डेंगू रायपुर और अब बिलासपुर तक पसर गया है पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया।जिसके कारण यह बीमारी बहुत तेजी से प्रदेश के बहुत बड़े हिस्से में फैल गई है और आगे भी तेजी से फैलने की स्थिति में है ।अब तक पूरे प्रदेश में डेंगू के चपेट में आकर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है परंतु यहां की भाजपा सरकार अभी तक इसे मामूली समझकर ऐसे ही बयान बाजी कर रही है ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोग इस बीमारी से मरने के लिए छोड़ दिए गए हैं।
जिले में भी प्रतिदिन डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है परंतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम द्वारा मुफ्त में इलाज की भी अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई है वही जिला चिकित्सालय एवं सिम्स में डेंगू से पीड़ित लोगों को भर्ती करने हेतु भी कोई अलग व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया है ।इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस गंभीर बीमारी को लेकर कितनी सजग है।
युवा कांग्रेसियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर को छत्तीसगढ़ के आम जनता से कोई सरोकार नहीं है ।गौरव दुबे जिला महासचिव ने कहा कि प्रतिवर्ष डेंगू छत्तीसगढ़ प्रदेश में फैलता है परंतु इस बार की स्थिति और भी भयावह है इसके बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार नींद में है और प्रतिवर्ष सिर्फ इंतजार करती है कि यह बीमारी आए और इस बीमारी के आड़ में करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा सके। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने देवकीनंदन चौक में दोपहर 3 बजे इकट्ठा होकर स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा शासन के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला दहन किया।