जशपुर. कांसाबेल पुलिस ने महिला की हत्या कर जमीन में दफनाने वाले आरोपी को शानिवार को गिरफ्तार कर लिया है।मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनेजा खातून के मार्गदर्शन में मामले के विवेचना की गई।
उनके मार्गदर्शन में इस मामले की छानबीन की गई जिसमें हत्या के आरोपी खूंटिटोली निवासी रामेश्वर साय पिता पांडु साय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।घटना थाना क्षेत्र के खूंटिटोली की है जहाँ 9 सितम्बर को गाय बैल चराने गयी महिला अमसीता बाई पास के खखरी जंगल की ओर गयी थी,जो वापस घर नही लौटी। परिजनों द्वारा लापता महिला की खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला तब महिला के पति ने कांसाबेल थाने में गुम होने को सूचना दी।कांसाबेल थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ मामले की छानबीन कि तब गांव के ही खखरी जंगल रेंगरतोली तरफ जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे नयी मिट्टी का अंदेशा हुआ।जब हल्की खुदाई की गयी तब मृतक महिला की पैर के अंग दिखाई पड़ा।कांसाबेल के तहसीलदार एवं कांसाबेल पुलिस के उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया तथा मृतक का पहचान लापता अमसीता बाई की रूप में की गई,मृतक के शरीर मे चोट के निशान एवं गले मे गमछे से लिपटा मिला था।कांसाबेल पुलिस ने हत्या की शंका जाहिर करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना कर शव को पोस्टमार्टम करवाकर कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया। एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।कांसाबेल थाना प्रभारी निरीक्षक ए के खोखर ने बताया कि हत्या का आरोपी गांव के ही रामेश्वर साय पिता पांडु साय उम्र 66 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मृतक महिला को उनके परिवार में तंत्र मंत्र कर परेशान करने के आरोप में हत्या कर दी।ग्रामीणों ने बताया कि तंत्र मंत्र की बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहा सुनी एवं विवाद होते रहता था जिसको लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई,जिसमे आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।