बिलासपुर. तेलीपारा की दुर्गोत्सव समिति फिर इस साल अपने विशेष आकर्षण की वजह से मध्यनगरीय समिति को टक्कर दे रही है. यहां शिव गणेश युध्द , चोटी कटवा और गौ रक्षा की झांकी खास है.तेलीपारा चंद्रशेखर आजाद समिति द्वारा अपने ४१वें वर्ष माता दुर्गा की खूबसूरत प्रतिमा की स्थापना की गई है. माता की विधि विधान से पूजा के साथ यहां श्रृंगार का खास ध्यान रखा गया है. भगवान शंकर और गणेश के बीच हुए युध्द की झांकी भी लगाई गयी है.
हर वर्ष की तरह इस साल भी श्री शहीद चंद्रशेखर आजाद दुर्गा उत्सव समिति ने माता का भव्य पंडाल और जगमग करती रोशनी के बीच बंगाली पंडितों द्वारा पूजा कराई जा रही है. पूरे इलाके का ढोल की थाप से निकलती आवाज से माहौल और मंत्र मुग्ध हो रहा है. सीमिती ने रोड के दोनो तरफ़ लाइटें लगाकर भव्य प्रवेश द्वार बनाया है. साथ ही शहर वासियों को लुभाने भगवान शिव और पुत्र गणेश के बीच हुए विवाद की गाथा को झांकी के रुप मे लगाया है. जिसमे शिव जी ने न्याय का उदाहरण देकर ये सीख दी थी की अहंकार नष्ट करना आवश्यक है ना की बलशाली होना. इस पूरे दृश्य को समिति द्वारा कड़ी मेहनत कर तैयार किया गया है. वहीं हाल ही मे देश मे चर्चित हुए चोटी कांड और गौ वध पर रोक लगाने की भी झांकी सजाई गयी है.इसे आमजन काफी पसंद कर रहे है.इधर दूसरी तरफ मध्यनगरीय दुर्गोत्सव समिति ने इस बार विशेष कर बच्चो को लुभाने खास तौर पर जुरासिक पार्क मॉडल की झांकी तैयार कर कलकत्ता के कारीगरों से शीप की तर्ज पर पूरा पंडाल बनाया है वही प्लास्टिक के फूलों की जोरदार सजावट की गयी है..