दल नहीं चेते तो देवांगन समाज अपने स्वतंत्र प्रत्याशी उतारेगा..

बिलासपुर. चुनावी साल में एक तरफ नेता जहां लोगों से कनेक्ट होने लगे हैं तो दूसरी समाजिक संगठन रणनीतियां बनाकर लामबंद होने लगे हैं। इसी कड़ी में देवांगन समाज के लोगों ने आज प्रदेश स्तरीय मीटिंग की। इसमें 19 और 20 मई को बिलासपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। यहां पदाधिकारियों का कहना था कि अब तक देवांगन समाज राजनीतिक रूप से उपेक्षित ही रहा है । नतीजा राजनीतिक दलों ने उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं दी । लिहाजा प्रदेश में 22 लाख से भी ज्यादा देवांगन समाज के वोटर अब अपने साथ अन्याय नहीं सहेंगे । मीटिंग के दौरान यह भी कहा गया कि देवांगन समाज राजनीतिक उपेक्षा के कारण अपने मूल हुनर बुनकर कला से भी दूर होते जा रहा है । प्रदेश में जितनी भी सरकारें आईं, उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया. समाज के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया ।

स्वतंत्र लड़ेंगे- अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन का हमारा मूल उद्देश्य समाज को संगठित कर उसकी राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना है । उन्होंने कहा कि यदि आगामी चुनाव में भी समाज को नेतृत्व के नाम पर ठेंगा दिखाया गया तो वो स्वतंत्र रूप से भी चुनावी में भागीदारी कर सकते हैं ।

You May Also Like

error: Content is protected !!