दूध घर डेयरी के दही में तैरते मिले कीड़े, फिर भी फूड विभाग ने नही ली सुध..

बिलासपुर. तेलीपारा रोड़ स्थित एक डेयरी से अगर आप दही लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह बुरी खबर हो सकती हैं।डेयरी संचालक द्वारा आपको दिए गए दही में अनगिनत कीड़े निकल सकते हैं।वही ना जाने इस डेयरी संचालक पर फूड डिपार्टमेंट की क्या मेहरबानी है जिसके चलते करवाई नही की जा रही।तेलीपारा रोड़ अजीत हॉटल के आगे दूध घर नाम की डेयरी की दही में कीड़े (इल्ली) निकलने का मामला सामने आया है।बुधवार की सुबह अतीश जयसवाल ने दूध घर से 50 रुपए का दही खरीदा युवक इस बात से अनजान था कि दही में सैकड़ो की तादात में कीड़े हैं जब उसने घर जाकर डेयरी संचालक द्वारा दिए गए दूध के पैकेट को देखा तो वह भौचक रह गया कि आखिर पैकेज के अंदर क्या है।दही को निकालने के बाद समझ आया कि दूध घर से उसने कीड़ो से तैरती दही खरीद लिया है।जिसके बाद युवक ने फूड विभाग से संपर्क किया मगर बारिश का बहाना बना कर विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर आना उचित नहीं समझा कुछ देर बाद युवक अपने कुछ साथियों को लेकर दूध घर डेयरी गया और वहां मौजूद एक महिला को कीड़ा युक्त दही की हकीकत को बताया और जैसे ही पूरे दही को निकाला तो उसमें भी बिलबिलाते कीड़े ही मिले।हालांकि पहले तो दुकानदार ऐसी किसी भी बात से इंकार कर रहा था लेकिन तेलीपारा के युवकों की टीम ने सारा दही बाहर निकलवा कर दूसरे घरों में कीड़े से भरे दही को जाने से रोक दिया।

फूड अफसर रहे नदारत..

दूध घर संचालक द्वारा कीड़े भरे दही बेचने की शिकायत के लिए युवक ने फूड विभाग से संपर्क किया मगर बारिश का बहाना बना कोई नही आया एक अधिकारी ने ये तक कह दिया कि बाद में जांच कर लेंगे।वही जब तेलीपारा के युवकों की टीम फूड विभाग पहुची तो वहां भी कोई नही मिला जिसके बाद युवकों को बतौर शिकायत सोशल मीडिया पर दूध घर डेयरी संचालक की करतूत को वायरल कर संतुष्ट होना पड़ा बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी दूध घर डेयरी के सामानों में कीड़े निकलने की घटना हो चुकी हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!