देखिए!थाने में लगी आग पुलिस बुझाती रही और 500 वाहन राख..

बिलासपुर. शनिवार की दोपहर सिरगिट्टी थाने में अफरातफरी मच गई जब थाने में खड़ी जप्ती की करीब 500 से अधिक बाईक देखते ही देखते आग की लपटों में जलकर खाक हो गई। आग कब और कहां से आई ये कोई नहीं समझ पा रहाहै.इधर दमकल कर्मियों के साथ पुलिस वाले भी हाथो में पानी लेकर घण्टों आग पर काबू पाने मशक्कत करते रहे।

सिरगिट्टी थाना परिसर में खड़ी जप्ती के दुपहिया वाहनों मे अचानक आग लग गई।शनिवार की दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे के बीच हुई इस घटना के चलते पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग बढ़ती गई और वाहनों को अपनी चपेट मे लेना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी बाईक विभिन्न थाना क्षेत्र से लाये गये जप्ती की थी जो पिछले कुछ समय से सिरगिट्टी थाने के पीछे बड़ा एरिया होने के कारण रखी गई थी। इधर आग की लपटों को जैसे ही पुलिस कर्मियों ने देखा तत्काल आग बुझाने जुट गए और दमकल विभाग को सूचना दिए. दमकल की गाड़िया आते ही पुलिस कर्मी खुद हाथो में पानी की बौछार लेकर आग पर काबू पाने के प्रयास मे लग गए।सिरगिट्टी थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि जिस जगह वाहन खड़े थे उसके ठीक पीछे खेत खलिहान है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पी कर सूखे पत्तों मे फेक दिया होगा और आग भड़क गई. फिलहाल कितनी बाईक आग से जली है बता पाना मुनासिब नही है फिर भी 500 बाईक आग की लपटों मे आने का अनुमान लगाया जा रहा है।वही घटना की सूचना पाकर पुलिस कप्तान आरिफ शेख समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था इधर सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात कारणों से आगजनी का जुर्म दर्ज कर लिया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!