बिलासपुर. देवरीखुर्द स्थित मंगल विहार फेस वन कॉलोनी के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह वह पूर्व जनपद सदस्य इशहाक के समर्थन में मंगल विहार फेस 1 कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा हैं कालोनी वासियों ने मांग की है कि झूठा आरोप लगाकर सामाजिक छवि खराब करने वाले राजेश शेंडे व रविन्द्र बरगाह के खिलाफ कठोर कारवाई की जाए।
ज्ञापन सौपने आए लोगो ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जबरन आरोप लगाया गया है जो निराधार हैं केवल राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से उन पर लगाए गए इसी बात को लेकर मंगल विहार फेस वन के 50 से अधिक लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुच कर पूरे मामले से अवगत कराया इसके अलावा कॉलोनी वासियों मामले की एक प्रति कलेक्टर के जनदर्शन जमा कराई है।मालूम हो कि देवरीखुर्द में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विगत कुछ महीनों से राजनीतिक गतिरोध शुरू हुआ है जिसे लेकर देवरीखुर्द के कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने लोग अन्य नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
देवरीखुर्द निवासी राजेश शेंडे उनका सहायक रवि बरगाह जो जमीन दलाली कार्य करते हैं
इन लोगों के दर्जनों ग्राहकों से अधिक पैसे के एवज में कम जमीन दी गई साथ ही अन्य मापदंडों में भी कटौती की गई है जिसे लेकर कॉलोनी वासियों ने इनसे कई बार शिकायत की है मगर यह बिल्डर लोगों को धमका कर शांत करा देते हैं इसके साथ ही क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य इशाक कुरैशी द्वारा इन लोगों के द्वारा देवरीखुर्द के तालाब पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने की शिकायत कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला प्रशासन से की थी जिसके बाद इन लोगों ने मंगल विहार फेस वन के अध्यक्ष व इशाक कुरैशी पर इस तरह के अनर्गल एवं गंभीर आरोप लगाए है कॉलोनी वासियो ने इन आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाने वाले बिल्डर शेंडे कंस्ट्रक्शन पर बिल्डिंग निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है ।