जगदलपुर.बस्तर पुलिस ने नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप मे सहायक शिक्षक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।वही आरोपियों से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर जेल दाखिल करा दिया है।
जगदलपुर के एएसपी लखन पटले ने मीडिया को बताया कि रायगोंदी निवासी राजरमन कश्यप ने 26 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की मंजलू नेताम जो कि पंचायत के प्राथमिक शाला का सहायक शिक्षक है और उसके साथी ने गांव मे बैठक बुलाकर उसे नक्सलियों की खबर पुलिस तक पहुचाने की बात को लेकर परिवार समेत गोली मारने की धमकी दी थी।मारडूम थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच मे पता चला कि दोनों का संबंध माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन बारसूर के एरिया कमांडर और उसके दल से ताल्लुक है।जो पूर्व मे नक्सलियों को दैनिक समान की पूर्ति करते रहे है।इधर पुलिस और डीआरजी समेत छत्तीसगढ़ शस्त्र बल की संयुक्त टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से नक्सलियों के प्रचार प्रसार व दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है।आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा विशेष अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।