नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी वायुसेना अधिकारी का जमानत याचिका खारिज होने पर पाक्सो अदालत में किया आत्मसमर्पण

भुवनेश्वर। एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाला आरोपी भारतीय वायु सेना (IAF) के फरार अधिकारी ने हाल ही में जमानत याचिका खारिज होने के बाद सोमवार को पोक्सो अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी अधिकारी कोरिमिलि वेंकट श्रीनिवास, आईएएफ में ग्रुप कैप्टन के रूप में कार्यरत था. वर्तमान वो दिल्ली में तैनात था. पोक्सो अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद श्रीनिवास को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. श्रीनिवास, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्ट्नम के रहने वाले हैं, अक्सर भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन इलाके में अपने ससुराल जाता हैं. 23 जून को 14 वर्षीय पीड़िता अपने घर में अकेली थी. इस दौरान आरोपी पीड़िता को अपने एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में ले जाने के बहाने वहां पहुंचा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी ने स्थिति का फायदा उठाते हुए लड़की के विरोध के बावजूद उसका यौन शोषण किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की आपबीती बताई. पीड़िता की मां की शिकायत पर लक्ष्मीसागर पुलिस ने 28 जून को आईपीसी की धारा 376(3) और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया. श्रीनिवास ने मामले में जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था जिसे हाल ही में खारिज कर दिया गया था. कोई और रास्ता न मिलने पर उसने सोमवार को पॉक्सो अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.

You May Also Like

error: Content is protected !!