नो, मैं ब्यूरोक्रेट ही रहूंगा- कल्लुरी

बिलासपुर . देश प्रदेश मे सुपरकॉप कहे जाने वाले आईजी शिवराम कल्लूरी  किडनी ट्रांसप्लांट के बाद शनिवार की सुबह नियमित फ्लाइट से रायपुर लौट आए  हैं। करीब तीन महीने की छुट्टी के बाद वापस लौटे कल्लूरी का एयरपोर्ट पर मातहतों ने जोरदार स्वागत किया. यहां कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और नेता भी पहुंचे थे। कल्लूरी के प्रशंसकों ने उन्हें फूल और गुलदस्तों से लाद दिया.वहीं शुभकामना देने वालों की होड़ लग गयी थी। इधर जोगी कांग्रेस से जुड़े कई लोग भी एयरपोर्ट कल्लूरी के वेलकम के लिये पहुँचे थे. खास बात तो ये थी कि कल्लूरी का वेलकम किसी राजनीतिक हस्ती से कम नही था.आईजी से मिलने आये प्रदेश के लोगो की भीड़ मे जब मीडिया ने उनसे सवाल किया की क्या वे राजनीति में जाएँगे तो उनका जवाब था की  “यह सब कुछ बकवास बात है मैं ब्यूरोक्रेट हूं और ब्यूरोक्रेट्स ही रहूंगा”.

मालूम हो की कल्लूरी ने रायपुर आने की जानकारी अपने परिचित और दोस्तों को वाट्सएप पर  18 अक्टूबर को दी थी. वहीं तय प्रोग्राम से पहले ही कल्लूरी ने रायपुर लौटकर सभी को सरप्राइज कर दिया। कल्लूरी की 3 महीने की छुट्टी 23 अक्टूबर को खत्म होगी। इससे पहले 3 और 4 अक्टूबर की दरम्यानी रात कल्लूरी ने सोशल मीडिया में बताया था कि 15 अक्टूबर के बाद वो सामान्य तरीके से काम करने लगेंगे। कल्लूरी के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ नजर आये एक बार फिर कल्लूरी की तैनाती को लेकर प्रदेश और पुलिस महकमे मे चर्चाओं का बाजार गर्म है..

You May Also Like

error: Content is protected !!