रायपुर. विधानसभा चुनाव के दौरान ओ चाऊंर वाले बाबा ओ दारू वाले बाबा गाकर धूम मचाने वाले पत्रकार राजकुमार सोनी के दो नए गाने इन दिनों जबरदस्त ढंग से वायरल हो रहे हैं। इस बार दोनों गाने मोदी के खिलाफ हैं। पहला गाना डोंट वांट मोदी लोगों को थिरकने के साथ-साथ सोचने के लिए मजबूर करता है जबकि दूसरा गीत- मोदी है तो मुमकिन है… भी जबरदस्त बन पड़ा है।
इस गाने में शब्द संयोजन शानदार है तो हारमोनियम का इस्तेमाल भी बेहतरीन ढंग से किया गया हैं। दोनों गानों में नाट्य संस्था कोरस भिलाई के जय प्रकाश नायर, संतोष बंजारा, हरजिंदर मोटिया, अमित, तन्मय चंद्राकर, तत्पुरुष और अनुज सोनी ने विशेष सहयोग दिया है। राजकुमार सोनी ने इन गानों को शेयर करते हुए लिखा है- मैंने इन गानों को प्रतिरोध की एक छोटी सी कोशिश के तहत रिकार्ड किया गया है।
गानों में भाषा का ऐब ढूंढा जा सकता हैं, लेकिन निजी तौर पर मेरा मानना है कि गानों की भाषा एक पीएम के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से ज्यादा बेहतर है। गानों को सुनने के बाद अगर मोदी भक्तों की आत्मा छलनी होती हैं तो वे मुझे जमकर गाली देने और पाकिस्तान भेज देने के लिए स्वतंत्र हैं।