पिथौरा-जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत कार्य कर रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्रो को को भुगतान नही होने से कार्यो में विलंब।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत आवास मित्र में मॉनिटरिंग कार्य करने वाले मोतीलाल जांगड़े को मानदेय के लिये भटकना पड़ रहा है।
2016-एवम 2017 में तक 29 मकानों को पूर्ण करवाने के बावजूद पूर्ण मानदेय आजतक प्राप्त नही हुआ, जिसके चलते आवास मित्रो को परेशानी उठानी पड़ रही है, जांगड़े ने इस मामले में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एवम अनुभागीय अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत में श्री जांगड़े ने बताया कि 25 अक्टूबर 2017 से कार्य मुक्त किया गया जबकि मानदेय भुगतान पूर्ण रूप से नही दिया गया, इसके अलावा आवास मित्र जांगड़े ने ऑनलाइन जनदर्शन में भी शिकायत दर्ज कराया जा चुका है।
इस मामले में दैनिक omgnews ने प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक राहुल साहू में बात की तो श्री साहू ने बताया जल्द ही बकाया भुगतान कर दिया जाएगा,नोटशीट जारी करके जिला पंचायत में भेजेंगे 2से3 दिन के भीतर भुगतान हो जाएगा..