पुलिस का डीपो पर फिर छापा, अवैध कोयला पकड़ाया

बिलासपुर.रतनपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात तीन अवैध कोल डिपो में छापा मार करवाई कर लाखों रुपये का अवैध कोयला जप्त किया है इस पूरी करवाई के दौरान कोल डिपो के संचालक व मुख्य कर्मचारी तो फरार हो गये वही पुलिस ने करीब लोगो को गिरफ्तार कर खाना पूर्ति की है पुलिस की गिरफ्त में आया एक कोल डिपो का संचालन शहर के एक व्यक्ति के इशारे पर चल रहा था जिसकी पकड़ पुलिस के बड़े अफसरों से होना बताया जा रहा है

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात रतनपुर पुलिस ने मोहतराई,पेंडरवा और बेलतरा साई ढाबा के पास पिछले कई दिनों से संचालित अवैध कोल डिपो पर छापा मार करवाई की पुलिस ने राजेश कोटवानी के पेंडरवा और जागेन्द्र नाम के व्यक्ति के बेलतरा और मोहतराई कोल डिपो से लाखों रुपये कई टन कोयला जप्त किया है रतनपुर टीआई ने बताया की करीब बीस लोगो की गिरफ्तारी की गई है वही तीनो कोल डिपो में अवैध कोयला को तौलवाया जा रहा है जिसके बाद ही कोयले की कीमत और वजन का आंकलन किया जाएगा इधर पुलिस ने एक बार फिर कोल डिपो के संचालक और मुख्य कर्मचारियों को छोड़ सिर्फ ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और खलासी को गिरफ्तार कर अपनी नाक उची कर रही है जबकि तीनो कोल डिपो पिछले कई दिनों से पुलिस की नजर के सामने चल रहे थे बताया जाता है कि इनमें से एक कोल डिपो बिलासपुर के एक ऐसे व्यक्ति के इशारे पर चल रहा था जिसके रिश्ते पुलिस के बड़े अफसरों से है फिलहाल रतनपुर पुलिस कोयले की जप्ती करवाई में लगी हुई है..

आईजी ने की थी करवाई..

अवैध कोल डिपो संचालको से पुलिस के संबंध होने की बात अब आम हो गयी है रतनपुर पुलिस भी इसी राह पर लगातार चल रही है पुलिस पर लगे आरोपों से खिन्न तत्कालीन आईजी पवन देव ने बाकायदा आटो की सवारी कर पेंडरवा में राजेश कोटवानी के अवैध कोल डीपो में छापा मारा था इस करवाई में आईजी देव जिस आटो में बैठ कर गए थे वो आटो भी पलट गया था यह तो सोचने वाली बात है की पवन देव जैसे आईजी ने खुद जाकर अवैध कोल डिपो को बंद कराया वही रतनपुर पुलिस की शह पर दुबारा वही कोल डिपो खुलेआम चलने लगा..

इधर पुलिस की ईमानदारी की भी चर्चा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर पुलिस ने जिन तीन अवैध कोल डिपो पर करवाई की उनमें से एक पर करवाई नही करने पुलिस मुख्यालय में बैठे एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लगातार रतनपुर थानेदार को फोन कर दबाव बनाया जा रहा है इसके अलावा जिले के आला अधिकारियों को भी उक्त असफर ने फोन की घंटी घुमाई है मगर तबतक देरी हो गयी और रतनपुर पुलिस ने कोल संचालक के डिपो पर ईमानदारी से करवाई कर दिया ..

You May Also Like

error: Content is protected !!