दुर्ग.आईजी जीपी सिंह द्वारा ने 29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह का समापन सेक्टर-4 स्थित एसएनजी स्कूल, भिलाई के इंडोर आडिटोरियम में किया।
इस अवसर पर यातायात निर्देशिका का विमोचन और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं यातायात के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वांलेटियरों को पुरूस्कृत करते हुए आईजी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के राष्ट्रीय आंकड़ों की तुलना में इस वर्ष जिला दुर्ग में 8 प्रतिशत की कमी आने पर एसपी संजीव शुक्ला टीम की सराहना की।
यातायात प्रबंधन में लगी एजेंसियों में सामंजस्य का 5-E’s का सिद्धांत बताया, जिनमें Enforcement, Education, Engineering, Enviornment & Emergency Care शामिल है। दुर्घटना में चिकित्सकीय सुविधा दिलाने पुलिस के संकल्प अनुसार इसमें मदद करने वाले से पूछताछ नहीं होगी। यहीं आईजी ने सिविक सेंटर, भिलाई में स्थित ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण किया एवं ट्रैफिक पार्क को व्यवस्थित कर पुनः प्रारंभ करने की कार्यवाही हेतु एसपी से चर्चा की।