चापा/बिलासपुर.प्रकाश इंडस्ट्रीज के फर्निस भट्टी फट जाने से दो मजदूरों की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ लिया है। जनता कांग्रेस (जे ) के सुप्रीमो की अगुवाई मे पार्टी के समर्थकों ने निम्न मांगों को लेकर प्रकाश इंडस्ट्रीज का घेराव किया।
जनता कांग्रेस (जे ) के सुप्रिया व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने समर्थकों के साथ प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड गेट के सामने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। 25 फरवरी को 3 तन फर्निस डिपार्ट की भट्टी फट जाने से गंभीर रूप से झुलसे मजदूर भुजबल यादव और सुशील राय की मौत को लेकर आंदोलन किया गया।जिसमें मृतक के वारिस को 25 लाख की मुआवजा राशि,वर्तमान और पूर्व मे मृत हुए मजदूर के वारिस को नियमित रोजगार समेत सात बिंदुओं पर अपनी मांग रखी।जोगी जनता कांग्रेस के नेता विकास तिवारी ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो की अगुवाई मे प्रकाश इंडस्ट्रीज प्रबंधन को मजदूरों के भविष्य को लेकर सावधानी बरतने चेतावनी दी गई है वही इस धरना प्रदर्शन मे बिलासपुर, चापा समेत आसपास के जोगी समर्थको ने हिस्सा लिया।