प्रेमिका को कुए में फेंक हत्या कर फरार आरोपी को कांसाबेल पुलिस ने किया गिरफ्तार..

जशपुर. ग्राम केनाडांड़ थाना कांसाबेल का रहने वाला दीप किशोर पैंकरा पिता फिलंग साय पैंकरा उम्र 23 साल तीन साल पहले से वर्ष 2016 से महाराष्ट्र के कोल्हापुर के सांगली क्षेत्र में जाकर धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा था वर्ष 2019 के अप्रैल माह में बालाघाट मध्य प्रदेश की रहने वाली कुमारी अनिता बरकड़े उम्र 21 वर्ष भी वहां आकर मजदूरी का काम करने लगी दोनों की आंखें चार हुई और प्रेम परवान चढ़ गया।

इसके बाद अगस्त 2019 से दोनों एक साथ रहने लगे लड़की के घरवाले इस रिश्ते को पसंद नहीं कर रहे थे और बार-बार लड़के को फोन पर ऐसा करने से मना करते थे सितंबर की 20 तारीख को किसी बात पर विवाद होने पर दीप किशोर ने अपने साथी संकेत कपिंद्र देशमुख के साथ अनिता बरकड़े के दोनों हाथ पैर बांधकर कमर में 15 किलो का वजनी पत्थर बांधकर घर के समीप स्थित कुएं के पानी में देर रात को फेंक कर फरार हो गया अनिता की मौके पर ही मौत हो गई जिस पर थाना कुरुंदवाड़ जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र में हत्या का जुर्म कायम किया गया

इस काम में आरोपी दीप किशोर का साथ उसके साथी संकेत कपिंद्र देशमुख ने भी दिया जो कि बालाघाट मध्यप्रदेश का रहने वाला है दोनों लाश को ठिकाने लगा कर घटना दिनांक 20 सितम्बर से फरार थे कोल्हापुर के एसपी ने जशपुर के एसपी शंकर लाल बघेल को सूचना दी कि आरोपी घटना घटित कर ट्रेन से फरार हो गये हैं जिसमें से एक आरोपी जशपुर जिले का है हो सकता है आरोपी अपने गृह ग्राम कांसाबेल क्षेत्र जाए इस पर पुलिस कप्तान शंकरलाल बघेल ने अपनी टीम की उप कप्तान सुश्री उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओ पुलिस कुनकुरी मनीष कुंवर को आरोपी के गृह ग्राम में नजर रखने तथा पल-पल की सूचना देने के लिए कहा जिसके बाद एसडीपीओपी ने कांसाबेल थाना प्रभारी ए. खोखर को दीप किशोर पैकरा के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्र करने को कहा थाना प्रभारी कांसाबेल ए. खोखर द्वारा आरक्षक विनोद भगत एवं नगर सैनिक योगेंद्र यादव को इस कार्य में लगाया लगभग 10 दिनों तक आरोपी के घर की पूरी जानकारी ली गई नगर सैनिक जोगेंद्र यादव और विनोद भगत द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई घर आने-जाने के प्रवेश तथा निकास द्वार की जानकारी ली गई रेड करने पर भागने के संभावित स्थानों की बाबत पूर्ण जानकारी ली जाकर अपने मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया जानकारी मिली कि दीप किशोर दीवाली में घर आया हुआ है इस बात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा कोल्हापुर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कोल्हापुर पुलिस जिला जशपुर आई रात्रि में संदेही दीपकिशोर के घर के सब लोगों के नींद में लीन होने का इंतजार किया गया जब सभी सो गए तब रात्रि 3:00 बजे कांसाबेल पुलिस स्टाफ द्वारा
दीप किशोर पैंकरा के घर को चारों तरफ से घेर कर दीप किशोर को जो अपने घर में ही छिपा हुआ था तथा कहीं बाहर आना जाना भी नहीं कर रहा था को घर से निकलने पर मजबूर किया दीप किशोर पैंकरा अपने घर के कोठार में पुलिस से बचने टोकनी के भीतर छिप गया जिसे नगर सैनिक योगेंद्र यादव और विनोद भगत द्वारा ढूंढ निकाला गया आरोपी को पूछताछ हेतु महाराष्ट्र के कोल्हापुर कुरुंदवाड़ से आई पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!