बिलासपुर. पुराने जमीन विवाद के चलते पूर्व शराब ठेकेदार ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष और उनके पुत्र से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद विवाद बढ़ गया इधर इस मामले में पूर्व शराब ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ी संख्या में पत्रकार कोतवाली थाने पहुच गए जिसके बाद सीएसपी की मौजूदगी में प्रेस क्लब अध्यक्ष के पुत्र की रिपोर्ट दर्ज की गई है वही दूसरे पक्ष ने भी अपनी बात से पुलिस के अवगत कराया है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर दयालबंद निवासी प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा का पुत्र गुरजीत सलूजा उर्फ शानू गुरुवार की रात करीब 8 बजे अपने पिता का इंतजार कर रहा था इसी बीच वही रहने वाला पूर्व शराब ठेकेदार राजा भाटिया आया और गुरजीत सलूजा से विवाद कर गाली गलौच करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गुरजीत सलूजा ने पुलिस को बताया कि उनका पूर्व शराब ठेकेदार से घर के पास की एक जमीन में गेट लगाए जाने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है इससे पहले भी विवाद हो चुका है गुरजीत सलूजा ने आरोप लगाया है कि जमीन छोड़ने के एवज में राजा भाटिया उनसे 10 लाख रुपए मांग भी करता है।
इस घटना के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा कोतवाली थाने पहुचे जहा पहले से ही पूर्व शराब ठेकेदार व उनकी टीम मौजूद थी इधर घटना की भनक लगते ही प्रेस क्लब के सदस्य और पत्रकारो का हुजूम कोतवाली थाने में लगने लगा मामले की गंभीरता को भांपते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने सीएसपी कोतवाली विश्व दीपक त्रिपाठी को थाने भेज दिया वही पुलिस लाइन से अलग से बल और थाने के बाहर दो गाड़िया तैनात कर दी गई थी सीएसपी ने प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सलूजा व उनके पुत्र की बात सुनी जिसके बाद राजा भाटिया के खिलाफ धारा 294,506 के तहत अपराध कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।
इधर इस पूरे घटनाक्रम में पूर्व शराब ठेकेदार और उनके चमचे नजर बनाए हुए थे थाने के बाहर पूर्व शराब ठेकेदार के साथ चमचे उस वक्त तक खड़े रहे जब तक पत्रकारों की फौज थाने के भीतर रही पत्रकारों के थाने से निकलते ही पूर्व शराब ठेकेदार थाने के आए और सीएसपी के समक्ष अपना पक्ष रखा इस मामले में पुलिस ने पूर्व शराब ठेकेदार की ओर से रिपोर्ट लिखी या नही फिलहाल क्लियर नही हुआ है।