बिलासपुर. लोग मीडिया से भागते है मगर मेरा शुरू से ही निस्वार्थ पत्रकारों से दिली जुड़ाव रहा है मीडिया मेरे लिए एक परिवार की तरह है जहां सब के दुख सुख में हमेशा शामिल रहता हूं।ये बोल थे प्रेस क्लब के हमर पहुना कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय के उन्होंने पत्रकारों के बीच अपने अनछुए पहलुओं को रखा और छात्र जीवन से शिक्षाविद फिर राजनीति में आने तक का अपना सफर नामा सुनाया।
प्रेस में हमर पहुना कार्यक्रम के आयोजन में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने शिरकत की उन्होंने छात्र जीवन से शिक्षाविद और फिर अपने नगर विधायक बनने तक के अनछुए पहलुओं को पत्रकारों के बीच साझा किया वर्ष 2007 में बिलासपुर आए श्री पाण्डेय ने बताया कि उनके पिता रिटायर्ड शिक्षक है माँ के साथ 3 बड़े भाई और और 2 बहन है इसके अलावा चुनावी दंगल में साथ देने वाली पत्नी और 2 बेटियों के पिता विधायक कहते है कि बचपन कल्पना में कट गया क्रिकेट देखा तो क्रिकेटर फिल्म देखी तो भविष्य में अमिताभ बच्चन बनने की जुगत में लग गए बात 80 के दशक की है जब श्री पाण्डेय की पढ़ाई चालू थी और तीनों बड़े भाई इंजीनियरिंग पूरा कर जॉब में आ चुके थे दसवीं के एक्जाम पास किया तो माँ ने भगवान को धन्यवाद दिया जिसके बाद 12वी और रविशंकर यूनिवर्सिटी से वर्ष 1992 में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर बाहर निकले।
जनता का चुनाव और घर पर आईटी रेड की खबर..
जीवनयापन के लिए 2001 से 2004 तक शिक्षा के क्षेत्र में जॉब किया फिर आपाधापी के बीच कोटा के डॉ सी वी रामन यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभाली श्री पाण्डेय बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का जुनून शुरू से ही था जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया बस्तर के सुदूर इलाके से लेकर प्रदेश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां लोग उन्हें नही जानते हो इस बीच शहर की हालात आमजन की परेशानी भी सामने आई जिसके बाद जन सेवा में आने का मूड बनाया और कांग्रेस पार्टी में आ गए विधायक अपनी राजीनीति में आने का श्रेय खेलों की रुचि,आमजन के बीच लोकप्रियता और सामाजिक-सास्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने को देते है।
माँ से कहा मुझे खुद के लिए समय दे दो और जनता की हुई जीत..
प्रेस क्लब के मेहमान बने नगर विधायक ने बताया कि उनके परिवार में राजनीति के क्षेत्र से कोई नही है इसलिए सपोर्ट जीरो था राजनीति में आने के फैसले से माँ नाखुश थी तब श्री पाण्डेय ने उन्हें जैसे तैसे समझा कर कहा कि अब कुछ समय मुझे खुद के जीवन के लिए दे दो।इधर पत्नी के आत्मबल ने उन्हें आगे बढ़ाया नगर विधायक को राजनीति में आने के बाद संगठन में कुछ विशिष्ट लोगो के द्वारा लगातार किए गए अपमान का मलाल है मगर इन सब बातों से परे उन्हें विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टी एस बाबा और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत पार्टी के केंद्रीय नेताओं का साथ मिला और कोटा की जगह बिलासपुर से टिकट मिली जिसके बाद शहर के साथी कांग्रेसी उनके लिए झूझ गए और परिणाम स्वरूप सरल सहज शैलेश पाण्डेय के लिए जनता ने चुनाव लड़ा और जीत जनता की ही हुई।
भगवान पर भरोसा, जरूरत पर होगा अटैक..
नगर विधायक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों के सरल और उलझन भरे सवालों का जवाब बड़ी सरलता से दिया भगवान पर अटूट विश्वास रखने वाले हमर पहुना श्री पाण्डेय ने कहा कि जनता से पहले बहुत अत्याचार हुआ है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फिलहाल सिस्टम अभी जटिल है कसावट लाने में समय लगेगा उन्हें भरोसा है कि जनता का पूरा साथ मिलेगा विधायक कहते हैं कि इंसान की ईमानदारी में ताकत है काम सुचारू रूप से हो वही ठीक है वरना सरकारी तंत्र पर बैठे ऐसे लोगो पर अटैक करने से भी वह नही चुकेंगे विधायक की माने तो उनका काम है जनता के लिए लड़ना ना कि डरना बातचीत के दौरान नगर विधायक ने कुछ उपलब्धियां भी गिनाई जिसमे सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई वाला आइडिया शामिल है।
आगे ये होंगे प्रयास..
वैसे तो विधायक पाण्डेय पूरे 5 साल शहर के विकास को प्लानिंग में लगे हैं फिलहाल शुरुवाती तौर पर श्री पाण्डेय कौशल उन्नयन, उच्च और स्कूली शिक्षा पर जोर, रोजगार के लिए बड़े उद्योग और मुख्य रूप से कोचिंग संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता लाने का प्रयास कर रहे हैं आने वाले दिनों में विधायक कोचिंग संस्थानों की चेकिंग करने के मूड में है।
पत्रकार विवेक ने काटा केक..
इस मौके पर आज प्रेस क्लब के सदस्य विवेक तिवारी का जन्मदिन भी था प्रेस क्लब की परम्परा के अनुरूप अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और उनकी टीम और विधायक श्री पाण्डेय के साथ मिलकर बर्थडे बॉय का केक कटवाया इस अवसर पर सभी प्रेस क्लब के सदस्य और पत्रकार साथी मौजूद थे।