बिलासपुर-जनदर्शन कवर कर रहे फोटोजर्नलिस्ट राजेंद्र सिंह से दुर्व्यवहार करने के मामले में कलेक्टर पी दयानंद के खिलाफ प्रेस क्लब के सदस्यों ने नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल से शिकायत की।
प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने श्री अग्रवाल को बताया कि कलेक्टर पी दयानंद ने फोटोग्राफर राजेंद्र सिंह को जनदर्शन कवर करने से रोका, जबकि जन दर्शन एक सार्वजनिक कार्यक्रम है। इतना ही नहीं कलेक्टर ने अपने गनमैन से राजेन्द्र को बाहर निकालने कहा। समाज की जागरूकता के लिए काम कर रहे मीडिया के प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार गलत है। मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे कलेक्टर पी दयानंद से इस संबंध में बात करेंगे और मीडिया से सहयोग करने के निर्देश देंगे. इससे पहले सभी पत्रकारों ने कमिश्नर टीसी महावर को भी इस संबंध में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। दोनों ही मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोगी उपस्थित रहे.