बिलासपुर. आयुर्वेद दिवस और धनवंतरी जयंती के अवसर पर प्रेस क्लब में फ्री आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरों की टीम के साथ प्रेस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ संबंधी परेशानियों को साझा कर उपचार समेत दवा ली।
इस अवसर पर सब से पहले कार्य्रकम के चीफ गेस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा और विशिष्ट अतिथि सचिव वीरेंद्र गहवई और आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रक्षपाल गुप्ता की अध्यक्षता में भगवान धनवंतरी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित किया गया।जिसके बाद सभी अतिथियों ने आयुर्वेद चिकित्सा की महत्त्वा बताई और शिविर की शुरुआत की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रेस क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों का अनजाना लगा रहा वही ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर चेकअप का लाभ भी पत्रकारों ने उठाया
प्रेस क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और सचिव समेत लगभग सभी पत्रकार डॉक्टरों द्वारा बीपी चेकअप में करीब करीब फिट बैठे वही गठियावात, शुगर, बुखार, उदररोग, बवासीर, सायटिका, श्वास समेत अन्य बीमारियों की परेशानियों को डॉक्टरों की टीम से साझा कर पत्रकारों ने परामर्श के साथ दवा ली।इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ डॉक्टर समेत जूनियर डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद था वही इस सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष और उनकी टीम ने आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की सारी टीम को शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया।